ETV Bharat / state

विकासनगर सैलून में युवती से छेड़छाड़ मामला, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे से पहले दबोचा - woman molested in salon - WOMAN MOLESTED IN SALON

विकासनगर में सैलून में एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले विशेष समुदाय के युवक को हिरासत में लिया गया है. आरोपी सैलून में वर्कर है.

WOMAN MOLESTED IN SALON
विकासनगर के सैलून में युवती से छेड़छाड़ (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 8:48 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:52 PM IST

विकासनगर: सैलून में एक युवती (ग्राहक) से विशेष समुदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को हर्बटपुर से हिरासत में लिया है. आरोपी ने पीड़िता के साथ हेड मसाज के दौरान अश्लील हरकतें की थी. वहीं, जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

सैलून में एक युवती से छेड़छाड़: पीड़िता ने चार अक्टूबर को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि वो हेड मसाज कराने के लिए सैलून गई थी. सैलून में तीन युवतियां काम करती हैं. लेकिन वह भोजन अवकाश पर गई थी, जिससे उक्त सैलून में वर्कर के तौर पर काम कर रहे विशेष समुदाय के युवक ने हेड मसाज के दौरान छेड़छाड़ की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी.

हर्बटपुर से हिरासत में आरोपी: पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक नीमा रावत को सौंपी. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर राजेश साह द्वारा एक टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान आज आरोपी युवक को हर्बटपुर से हिरासत में लिया गया.

वरिष्ठ निरीक्षक बोले विधिक कार्रवाई जारी: विकासनगर कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि सैलून में एक युवती से विशेष समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ की थी. आरोपी युवक को आज हर्बटपुर से हिरासत में लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: सैलून में एक युवती (ग्राहक) से विशेष समुदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को हर्बटपुर से हिरासत में लिया है. आरोपी ने पीड़िता के साथ हेड मसाज के दौरान अश्लील हरकतें की थी. वहीं, जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

सैलून में एक युवती से छेड़छाड़: पीड़िता ने चार अक्टूबर को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि वो हेड मसाज कराने के लिए सैलून गई थी. सैलून में तीन युवतियां काम करती हैं. लेकिन वह भोजन अवकाश पर गई थी, जिससे उक्त सैलून में वर्कर के तौर पर काम कर रहे विशेष समुदाय के युवक ने हेड मसाज के दौरान छेड़छाड़ की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी.

हर्बटपुर से हिरासत में आरोपी: पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक नीमा रावत को सौंपी. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर राजेश साह द्वारा एक टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान आज आरोपी युवक को हर्बटपुर से हिरासत में लिया गया.

वरिष्ठ निरीक्षक बोले विधिक कार्रवाई जारी: विकासनगर कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि सैलून में एक युवती से विशेष समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ की थी. आरोपी युवक को आज हर्बटपुर से हिरासत में लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 5, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.