रायबरेली: एक तरफ योगी सरकार वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिये लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ नेता अपनी गाड़ियों पर वीवीआईपी पास लगाने का चस्का कुछ इस कदर लगा हुआ है कि वे फर्जी व एक्पायरी डेट के विधानसभा सभा पास लगाए घूम रहे हैं. विधायकों के फर्जी पास लगाकर शेखी बघारने वाले छुटभैया नेताओं पर पुलिस ने इन पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने दर्जनों ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने एक काले रंग की गाड़ी गलत पार्किंग में खड़े देखी. साथ ही उस पर विधानसभा प्रवेश के लिये विधायक का पास भी लगा हुआ था. गाड़ी को चेक किया तो पता चला कि वाहन पर डुप्लीकेट पास लगा हुआ है, जोकि फर्जी तरिके से स्कैन करके लगाया गया था. इसके बाद गाड़ी के फर्जी पास लगाने के लिये 2000 और गलत पार्किंग का 500 रुपये का चालान किया गया. यह गाड़ी नसीराबाद नगर पंचायत के चेयरमैन मो अली फ़ाकिर की थी.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat) पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि गाड़ियों में हूटर लगाकर लोग रोड पर चलते हुए लोग दिख रहे हैं. जिन्हें इसका अधिकार भी प्राप्त नहीं है. जिले में विधानसभा के अवैध पास का इस्तेमाल करके कुछ लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे थे. चेकिंग की गई थी पता चला कि वह पास एक्सपायर हो चुके हैं. जिस व्यक्ति ने पास लगा रखे थे, वह अधिकृत भी नहीं थे. इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों की थी. इसके बाद कई दिनों में चेकिंग करके लगभग 40 से 50 पास उतार करके चालान किये हैं. इसी क्रम में एक जनप्रतिनिधि पुलिस ऑफिस में आए थे. उनकी गाड़ी को चेक किया गया तो उनके पास भी फर्जी पाया गया था. इस पर उनकी गाड़ी का ढाई हजार रुपये का चालान किया गया हर. इस तरह के फर्जी पास या हूटर गाड़ियों पर लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार करते रहेंगे. यदि किसी व्यक्ति का कोई फर्जी पास बनाकर अन्य कोई इस्तेमाल कर रहा है, तो वह शिकायत दर्ज करा सकता है.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली के सबसे महंगे होटल में लगी आग; नहीं थे कोई सेफ्टी इंतजाम, फायर विभाग की NOC भी नहीं थी