ETV Bharat / state

धर्मनगरी में लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण! हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन - conversion case in Haridwar

उत्तराखंड के हरिद्वार में धर्मांतरण को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया था. पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया. बताया जा रहा है कि एक घर में लालच देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास कराया जा रहा है.

haridwar
धर्मांतरण मामले में हरिद्वार पुलिस ने लिया एक्शन. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 10, 2024, 3:34 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में धर्मांतरण के मामलों को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि सिडकुल क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में हिंदू संगठनों को धर्मांतरण की जानकारी मिली थी, जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने पहले तो मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई नहीं माना तो पुलिस चार महिलाओं समेत सात लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

ये पूरा मामला रविवार 10 जून का है. आरोप है कि सरस्वती विहार कॉलोनी के एक मकान में कथित मिशनरी के लोग पैसे का लालच देकर कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी भनक हिंदू संगठन को लग गई थी. इसीलिए उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने समय रहते एक्शन लेकर हालात को बिगड़ने से रोके.

सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि हरिद्वाद में पैसा देकर धर्मांतरण कराए जाने की खबर फैलते ही हंगामा हो गया था. सूचना मिलते ही सिडकुल थाने से एसआई संदीप चौहान, महिला एसआई मीनाक्षी बिष्ट, मुख्य आरक्षी सुनील सैनी, अनिल कंडारी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई शांत नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई.

पढ़ें--- उत्तराखंड में मौलाना पर बुजुर्ग दंपति के धर्मांतरण का आरोप, बेटे का शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में धर्मांतरण के मामलों को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि सिडकुल क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में हिंदू संगठनों को धर्मांतरण की जानकारी मिली थी, जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने पहले तो मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई नहीं माना तो पुलिस चार महिलाओं समेत सात लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

ये पूरा मामला रविवार 10 जून का है. आरोप है कि सरस्वती विहार कॉलोनी के एक मकान में कथित मिशनरी के लोग पैसे का लालच देकर कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी भनक हिंदू संगठन को लग गई थी. इसीलिए उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने समय रहते एक्शन लेकर हालात को बिगड़ने से रोके.

सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि हरिद्वाद में पैसा देकर धर्मांतरण कराए जाने की खबर फैलते ही हंगामा हो गया था. सूचना मिलते ही सिडकुल थाने से एसआई संदीप चौहान, महिला एसआई मीनाक्षी बिष्ट, मुख्य आरक्षी सुनील सैनी, अनिल कंडारी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई शांत नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई.

पढ़ें--- उत्तराखंड में मौलाना पर बुजुर्ग दंपति के धर्मांतरण का आरोप, बेटे का शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.