ETV Bharat / state

परंपरा के नाम पर जुआ खेल रहे जुआरियों पर एक्शन, लाखों की नकदी के साथ 7 गिरफ्तार - ACTION AGAINST GAMBLERS

परंपरा के नाम पर जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Police arrested the gamblers
पुलिस ने जुआरियों को किया गिरफ्तार (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Oct 26, 2024, 7:25 AM IST

हल्द्वानी: दीपावली पर जुआरी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस जुआरियों के अड्डों पर लगातार छापेमारी कर धरपकड़ करने का काम कर रही है. उसके बावजूद भी जगह-जगह जुआ खेलने की मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को अरेस्ट किया है. साथ ही आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट में कार्रवाई की है.

माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई: हल्द्वानी पुलिस ने शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुए के अड्डे पर छापेमारी की, जहां जुआ खेलते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 3 लाख 30 हजार रुपए की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए. पूरे मामले में पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर कुछ जगहों पर जुआ खेलने की शिकायत आ रही हैं, जहां पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान कर जुआरियों को पकड़ा जा रहा है. दीपावली पर्व के दृष्टिगत माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में मचा हड़कंप: पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक घर के पास जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.थाना बनभूलपुरा में जुआ खेलने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने सभी थाना पुलिस चौकियों को निर्देशित किया है कि जहां कहीं भी जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो जुआरियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-रामनगर पुलिस के हाथ लगे 8 जुआरी, जंगल के अंदर चल रहा था खेल

हल्द्वानी: दीपावली पर जुआरी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस जुआरियों के अड्डों पर लगातार छापेमारी कर धरपकड़ करने का काम कर रही है. उसके बावजूद भी जगह-जगह जुआ खेलने की मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को अरेस्ट किया है. साथ ही आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट में कार्रवाई की है.

माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई: हल्द्वानी पुलिस ने शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुए के अड्डे पर छापेमारी की, जहां जुआ खेलते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 3 लाख 30 हजार रुपए की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए. पूरे मामले में पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर कुछ जगहों पर जुआ खेलने की शिकायत आ रही हैं, जहां पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान कर जुआरियों को पकड़ा जा रहा है. दीपावली पर्व के दृष्टिगत माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में मचा हड़कंप: पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक घर के पास जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.थाना बनभूलपुरा में जुआ खेलने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने सभी थाना पुलिस चौकियों को निर्देशित किया है कि जहां कहीं भी जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो जुआरियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-रामनगर पुलिस के हाथ लगे 8 जुआरी, जंगल के अंदर चल रहा था खेल

Last Updated : Oct 26, 2024, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.