ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, लाखों रुपए के काटे गए चालान

-लोगों को यातायात नियमों के बारे में किया जा रहा जागरूक. -जल्द ही घटाई जा सकती है यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट.

यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करने वालों पर हो रही कार्रवाई
यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करने वालों पर हो रही कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 5:45 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यातायात माह में यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड चलते वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा करना शुरू कर दिया है. ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के लिए स्पीडोमीटर के द्वारा जांच करते हुए चालान किया जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक नवंबर से अब तक ओवर स्पीडिंग करने वाले 148 वाहनों के चालान काटे गए हैं और करीब पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया जा चुका है. जल्द ही कोहरे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट भी घटाई जा सकती है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इसी के चलते गौतम बुद्ध नगर में भी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं व इसमें होने वाली मौत की रोकथाम के लिए यातायात माह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस द्वारा मुख्यत: तीन बिंदुओं पर बल दिया जा रहा है. इसमें यातायात जागरूकता, प्रवर्तन (चालान) एवं ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ट्रैफिक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है, जिससे दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी.

घटाई जाएगी स्पीड लिमिट: डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि जिले में यमुना एक्सप्रेसवे व अन्य एक्सप्रेसवे पर अधिक रफ्तार से चलने वाले वाहनों की स्पीडोमीटर द्वारा जांच की जा रही है. ऐसे वाहनों को चिह्नित करते हुए उनका चालान किया जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे पर अभी वाहनों की स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. आने वाले समय में कोहरा होने पर वाहनों की स्पीड लिमिट को घटा कर 80 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ओवर स्पीडिंग करने वाले छोटे वाहनों के लिए 2 हजार और भारी वाहनों के लिए 4 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है. चालान से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें.

टोल कर्मी के साथ मारपीट: उधर यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर इलाके के टोल पर गुरुवार को कार सवार दबंगों ने टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. कार सवारों ने पहले बूम बैरियर तोड़ा और जब टोल कर्मी ने इसका विरोध किया को उनपर डंडे से हमला कर दिया गया. इसके बाद टोल कर्मी ने टोल बूथ में जाकर अपनी जान बचाई. वहीं आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए.

कार को कब्जे में लिया: एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर टोल प्लाजा की रैंप पर कार सवारों ने टोलकर्मी के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया है. यह गाड़ी दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी अभिषेक नागर के नाम पर दर्ज है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एनएच 91 के टोल प्लाजा पर भी सामने आई घटना: इसके अलावा गुरुवार को ही दादरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 टोल प्लाजा पर गुरुवार को दबंगों ने टोल मैनेजर को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. मामले में टोल मैनेजर की तरफ से दादरी पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने चलाया ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान, 30 गाड़ी पर चालान, 6 सीज

यह भी पढ़ें- गाड़ी पर लिखी ये बात तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना! जानें ट्रैफिक नियम

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यातायात माह में यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड चलते वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा करना शुरू कर दिया है. ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के लिए स्पीडोमीटर के द्वारा जांच करते हुए चालान किया जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक नवंबर से अब तक ओवर स्पीडिंग करने वाले 148 वाहनों के चालान काटे गए हैं और करीब पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया जा चुका है. जल्द ही कोहरे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट भी घटाई जा सकती है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इसी के चलते गौतम बुद्ध नगर में भी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं व इसमें होने वाली मौत की रोकथाम के लिए यातायात माह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस द्वारा मुख्यत: तीन बिंदुओं पर बल दिया जा रहा है. इसमें यातायात जागरूकता, प्रवर्तन (चालान) एवं ट्रैफिक वॉलिंटियर्स ट्रैफिक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है, जिससे दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी.

घटाई जाएगी स्पीड लिमिट: डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि जिले में यमुना एक्सप्रेसवे व अन्य एक्सप्रेसवे पर अधिक रफ्तार से चलने वाले वाहनों की स्पीडोमीटर द्वारा जांच की जा रही है. ऐसे वाहनों को चिह्नित करते हुए उनका चालान किया जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे पर अभी वाहनों की स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. आने वाले समय में कोहरा होने पर वाहनों की स्पीड लिमिट को घटा कर 80 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ओवर स्पीडिंग करने वाले छोटे वाहनों के लिए 2 हजार और भारी वाहनों के लिए 4 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है. चालान से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें.

टोल कर्मी के साथ मारपीट: उधर यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर इलाके के टोल पर गुरुवार को कार सवार दबंगों ने टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. कार सवारों ने पहले बूम बैरियर तोड़ा और जब टोल कर्मी ने इसका विरोध किया को उनपर डंडे से हमला कर दिया गया. इसके बाद टोल कर्मी ने टोल बूथ में जाकर अपनी जान बचाई. वहीं आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए.

कार को कब्जे में लिया: एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर टोल प्लाजा की रैंप पर कार सवारों ने टोलकर्मी के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया है. यह गाड़ी दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी अभिषेक नागर के नाम पर दर्ज है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एनएच 91 के टोल प्लाजा पर भी सामने आई घटना: इसके अलावा गुरुवार को ही दादरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 टोल प्लाजा पर गुरुवार को दबंगों ने टोल मैनेजर को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. मामले में टोल मैनेजर की तरफ से दादरी पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने चलाया ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान, 30 गाड़ी पर चालान, 6 सीज

यह भी पढ़ें- गाड़ी पर लिखी ये बात तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना! जानें ट्रैफिक नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.