धौलपुर : जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के दौपुरा गांव में मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार घायल हुआ है, जिसे बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप किया है.
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को थाना इलाके के दौपुरा गांव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संजना द्वारा शिकायत दी गई थी. शिकायत में आरोप था कि गांव का ही व्यक्ति रेनकिशोर गोस्वामी आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मौके पर जांच करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी रेनकिशोर ने अपने परिजनों के साथ पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार घायल हुआ है. उसे सिर में गंभीर चोट होने की वजह से बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी - Police Attack In Alwar
आरोपियों के ठिकानों पर दबिश : थाना प्रभारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा भी राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर दबिश दी और एक आरोपी को ने राउंडअप किया है. घटना के अन्य मुख्य आरोपी फरार हैं. उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.