रोहतास: बिहार के रोहतास में शाहाबाद के डीआईजी ने रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर के नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. दअरसल डेहरी स्थित डीआईजी कार्यालय में बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक शाहाबाद प्रक्षेत्र नवीन चंद्र झा के द्वारा नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर रोहतास एसपी रौशन कुमार और एसडीपीओ डिहरी -1 भी मैजूद रहे.
बक्सर को मिले 23 अवर निरीक्षक: बता दें कि नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों में रोहतास जिले को 35 अवर निरीक्षक, भोजपुर जिले को 37 अवर निरीक्षक, कैमूर जिले को 41 अवर निरीक्षक और बक्सर जिले को 23 अवर निरीक्षक मिले हैं. कुल 136 नव नियुक्त अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय पटना कार्मिक और कल्याण प्रभाग के निर्देश के बाद शाहाबाद प्रक्षेत्र के चारों जिलों के नव नियुक्त एसआइ अभ्यर्थियों का यहां कार्यालय में कागजात का सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र दिया गया.
"नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों ने एकजुटता के साथ अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ ली. इस अवसर पर उनके उत्साह और समर्पण को देखकर यह साफ हो गया कि वे अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तैयार हैं."-नवीन चंद्र झा, डीआईजी, शाहाबाद
नियुक्ति पत्र मिलते ही दिखें खुशी के आंसू: उन्होंने बताया कि नवनियुक्त अधिकारियों को विभिन्न जिलों में पदस्थापन कर दिया गया है. जहां से सभी को वेतन दिया जाएगा. वहीं दारोगा बनने के सपने पूरे होने पर महिला अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी. नियुक्ति पत्र मिलते ही कई की आंखें खुशी के आंसू से भर गए थे. वहीं एसपी रौशन कुमार ने बताया कि यह स्पष्ट है कि बिहार पुलिस अपने बल को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है.
"इस कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट है कि बिहार पुलिस अपने बल को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है. हम आशा करते हैं कि ये नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक अपने कार्य में उत्कृष्टता लाएंगे."-रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
ये भी पढ़ें-
बिहार में तबादले का दौर जारी, 9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर - IPS TRANSFER IN BIHAR