गिरिडीह : शहर के बरगंडा में शुक्रवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद दल-बल के साथ सर जेसी बोस बालिका विद्यालय के पास पहुंचे. गाड़ी रुकते ही जवान झाड़ू, बाल्टी और जग लेकर उतर गए. उतरते ही विद्यालय के समीप स्थित पुलिस सहायता केंद्र के दरवाजे पर लगा ताला खोला गया और थानेदार के साथ कर्मियों ने सफाई शुरू कर दी. दरवाजे से लेकर लोहे के ग्रिल, दीवार तक जमी धूल को साफ किया गया. फिर उसे पानी से धोया गया. अंदर के कमरे की भी सफाई की गई. थाना प्रभारी खुद इस सफाई कार्य में जुटे रहे.
जब जानकारी ली गई तो पता चला कि महीनों से बंद पड़े पुलिस सहायता केंद्र को अब चालू किया जाना है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर इस केंद्र में एक पदाधिकारी के साथ 24 घंटे एक जवान की तैनाती रहेगी. यह सब पढ़ने आने वाली बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शहर के बरगंडा में सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के साथ ही महिला महाविद्यालय भी स्थित है. इन शिक्षण संस्थानों में छात्राएं पढ़ती हैं और यहां मनचले भी घूमते रहते हैं. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है. हालांकि, चुनाव से पहले ही यह केंद्र बंद कर दिया गया था. केंद्र बंद होने पर छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था. एसपी को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल केंद्र को चालू कराने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार से ही इस केंद्र को चालू कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में युवक की हत्या, बेरहमी से ली गई जान, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम - Murder in Giridih
यह भी पढ़ें: पेशेवर अपराधियों ने किया था ग्रामीण चिकित्सक के पुत्र का अपहरण, छह गिरफ्तार - Six People Arrested