देहरादून: लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का थूक जिहाद वाला बयान चर्चाओं में बना हुआ है. उत्तराखंड में भी खाने-पीने की चीजों में कुछ लोगों द्वारा गंदगी मिलाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार भी किया था. वहीं सीएम धामी भी ऐसा मामले पर सख्त एक्शन लेने की बात कह चुके है. सीएम धामी के बयान के बाद उत्तराखंड शासन ने पुलिस को ऐसे मामले पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
बता दें कि उत्तराखंड में रोटी और चाय में गंदगी मिलाने का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो का देहरादून पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. ये मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दशहरे पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार थूक जिहाद को कलंक को भी देवभूमि से मिटा देगी. साथ ही सीएम धामी ने इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.
Uttarakhand Director General of Police Abhinav Kumar has given instructions to all the Superintendents of Police of the state that since the incidents of spitting in drinks and food items at hotels/dhabas etc. commercial establishments are currently going viral on social media,… pic.twitter.com/P9vGRofaX1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2024
सीएम धामी के निर्देशों के बाद उत्तराखंड शासन ने पुलिस को आदेश जारी किए. जिस पर डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी जिले के पुलिस प्रभारियों को निर्देश जारी किए. निर्देश में होटल, ढाबों समेत अन्य व्यवसायिक पर काम करने वाले कर्मचारियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने को कहा गया है. साथ ही इन संस्थानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा खुले स्थानों पर चल रहे खाद्य कारोबारियों पर विशेष ध्यान देने के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई की भी सहायता ली जाए. इसके साथ ही स्वास्थ्य और खाद्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए रैंडम चेकिंग की जाएगी. इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस एक्ट की धारा 274 भारतीय न्याय संहिता और उत्तराखंड पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.
देहरादून- मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने की घटना से संबंधित वीडियो का संज्ञान लेकर @DehradunPolice ने लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाले मुजफ्फरनगर निवासी अभियुक्त नौशाद व हसन को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/yWnYpeu9Ui
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 9, 2024
सीएम ने आदेश दिए कि अगर इस तरह की घटनाओं से धार्मिक, मूलवंशीय या भाषायी भावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, तो धारा 196 (1) (बी) या फिर 299 के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि इस तरह के किसी दुष्कृत्य के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है. अगर कोई इस तरह की हरकतें करते हुए पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इस तरह की घटनाओं से न केवल खाद्य पदार्थ दूषित होते हैं, बल्कि भावनाएं भी आहत होती हैं. इस तरह की घटनाओं पर हम कठोर कार्रवाई करेंगे. वहीं पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ताकि इस प्रकार की घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सके.
पढ़ें---
- खाने-पीने की चीजों में 'गंदगी': सीएम चेतावनी के बाद पॉलिटिक्स HIGH, कांग्रेस बोली- मुख्यमंत्री की भाषा नहीं
- उत्तराखंड में 'थूक जिहाद' पर होगा एक्शन, सख्त कार्रवाई करेगी सरकार, सीएम धामी ने दी चेतावनी
- दहशरे पर उत्तराखंड सीएम का 'धर्म' संदेश, देवभूमि से मिटाएंगे थूक जिहाद का कलंक, सुरक्षित रहेगी पवित्र भूमि