गया: बिहार के गया में मछली कारोबारी युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस की विशेष टीम ने दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है. एक अपराधी प्रद्युम्न कुमार को उसके ससुराल रोहतास से गिरफ्तार किया गया. वही, दूसरा अपराधी गया से पकड़ा गया है.
मछली कारोबारी हत्याकांड का खुलासा : बीते 13 जनवरी की रात को विष्णुपद थाना अंतर्गत लखनपुरा मोहल्ले में मछली कारोबारी युवक मौसम केवट उर्फ गोगा की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया था. अब पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर लिया है.
रोहतास से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी: पुलिस ने दो अपराधियों की गिरफ्तारी की है. एक अपराधी प्रद्युम्न कुमार को उसके ससुराल रोहतास के बलंजा से गिरफ्तार किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद यह अपने घर गया के विष्णुपद थाना के लखनपुरा से फरार होकर ससुराल में छुपा हुआ था. वहीं, इसकी निशानदेही पर दूसरे अभियुक्त गुड्डू कुमार विष्णुपद थाना के लखनपुरा निवासी की भी गिरफ्तारी की गई है.
लेनदेन के विवाद में हुई थी हत्या: घटना का कारण लेनदेन का विवाद बताया जाता है. पुलिस के अनुसार लेनदेन को लेकर मछली कारोबारी युवक मौसम केवट उर्फ गोगा की अपने कुछ साथियों के साथ बहस हुई थी. इस तरह का विवाद होने के बाद गुस्साए उसके दोस्तों ने ही मछली कारोबारी को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई थी.
देसी कट्टा और खोखा बरामद: इस मामले को लेकर गया एसएसपी आनंद कुमार सिंह ने सिटी एसपी की देखरेख में विशेष टीम गठित की थी. विशेष टीम में एएसपी नगर पारस नाथ साहू, टेक्निकल सेल की टीम आदि को शामिल किया गया था. अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा की बरामदगी भी की गई है
"दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. रोहतास से गिरफ्तार अपराधी प्रद्युम्न के पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा, बाइक की बरामदगी हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्पीडी ट्रायल करा कर इस घटना में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी."- रामानंद कुमार कौशल, सिटी एसपी, गया
ये भी पढ़ें
पहले दोस्तों के साथ मुर्गा-दारू पार्टी, फिर मछली कारोबारी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट