ETV Bharat / state

दिल्ली में सेना के रिटायर्ड अधिकारी के घर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Theft at retired army officer house

Theft at retired army officer house: दिल्ली में सेना के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों को लेकर कई खुलासा भी किया है.

THEFT AT RETIRED ARMY OFFICER HOUSE
THEFT AT RETIRED ARMY OFFICER HOUSE
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: सेना के रिटायर्ड अधिकारी के घर हुई चोरी के मामले को उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस की टीम ने सुलझाते हुए दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई करीब 45 लाख रुपये की ज्वेलरी, घड़ी, मोबाइल के साथ चुराए गए पैसे से खरीदी गई ऑटो और बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपियों की पहचान खजूरी खास निवासी मुबीन और नॉर्थ घोंडा निवासी अयूब के रूप में हुई है. सेना के रिटायर्ड अधिकारी 71 वर्षीय एसके पंडित परिवार के साथ भजनपुरा थाना क्षेत्र के घोंडा इलाके में रहते हैं. 31 मार्च को वे परिवार के साथ हरिद्वार और देहरादून घूमने गए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हो गई. चोरों ने लॉक तोड़कर घर में रखी करीब 70 लाख रुपये की ज्वेलरी, कैश व अन्य कीमती सामान पार कर दिया था. जब घर पर कामवाली पहुंची, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ था.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बहू ने रची 40 तोले सोने के गहनों की लूट की झूठी कहानी, मामला जानकर पुलिस भी हैरान

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें वारदात में इस्तेमाल बाइक की पहचान हो गई. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने खजुरी चौक से मुबीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अयूब को भी पकड़ लिया गया. आरोपियों के पास से 27,500 रुपये नकद, विभिन्न आभूषण व अन्य चीजे बरामद की गई. इतना ही नहीं, आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले भी दर्ज पाए गए. उन्होंने खुलासा किया कि वे रात में रेकी कर बंद घरों को तलाशते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों नशे की लत पूरी करने के लिए ऐसा करते थे.

यह भी पढ़ें-दक्षिण दिल्ली एएटीएस टीम ने दो शातिर जेब कतरों को पकड़ा, साइबर धोखेबाजों को बेचते थे फोन

नई दिल्ली: सेना के रिटायर्ड अधिकारी के घर हुई चोरी के मामले को उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस की टीम ने सुलझाते हुए दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई करीब 45 लाख रुपये की ज्वेलरी, घड़ी, मोबाइल के साथ चुराए गए पैसे से खरीदी गई ऑटो और बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपियों की पहचान खजूरी खास निवासी मुबीन और नॉर्थ घोंडा निवासी अयूब के रूप में हुई है. सेना के रिटायर्ड अधिकारी 71 वर्षीय एसके पंडित परिवार के साथ भजनपुरा थाना क्षेत्र के घोंडा इलाके में रहते हैं. 31 मार्च को वे परिवार के साथ हरिद्वार और देहरादून घूमने गए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हो गई. चोरों ने लॉक तोड़कर घर में रखी करीब 70 लाख रुपये की ज्वेलरी, कैश व अन्य कीमती सामान पार कर दिया था. जब घर पर कामवाली पहुंची, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ था.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बहू ने रची 40 तोले सोने के गहनों की लूट की झूठी कहानी, मामला जानकर पुलिस भी हैरान

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें वारदात में इस्तेमाल बाइक की पहचान हो गई. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने खजुरी चौक से मुबीन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अयूब को भी पकड़ लिया गया. आरोपियों के पास से 27,500 रुपये नकद, विभिन्न आभूषण व अन्य चीजे बरामद की गई. इतना ही नहीं, आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले भी दर्ज पाए गए. उन्होंने खुलासा किया कि वे रात में रेकी कर बंद घरों को तलाशते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों नशे की लत पूरी करने के लिए ऐसा करते थे.

यह भी पढ़ें-दक्षिण दिल्ली एएटीएस टीम ने दो शातिर जेब कतरों को पकड़ा, साइबर धोखेबाजों को बेचते थे फोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.