नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गैंगस्टर एक्ट के मामले में कार्रवाई करते हुए राजू पंडित उर्फ राजेंद्र की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है. यह संपत्ति पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर के द्वारा दिए गए आदेश के बाद कुर्क की गई.
दरअसल गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें कई गिरोह बंद व बड़े माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उनके करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है. अब तक गौतम बुद्ध नगर के सुंदर भाटी गैंग, रणदीप भाटी गैंग व अनिल दुजाना गैंग सहित बड़े अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने स्नैचरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, सुलझाए 32 मामले
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध लगातार का अधिकारी की जा रही है. मंगलवार को पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव निवासी राजू पंडित उर्फ राजेंद्र की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क गई. राजू पंडित के द्वारा गाजियाबाद की सोसायटी लैंड क्राफ्ट के टावर नंबर बी3 के फ्लैट नंबर 359 को कुर्क किया गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 130.53 वर्ग मीटर है. इसकी अनुमानित कीमत 1,04,56,220 रुपये है. राजू पंडित पर बादलपुर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत यह कार्रवाई की गई है. उसपर थाना बादलपुर में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-सराय काले खां में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच फायरिंग, 2 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ दो अरेस्ट