ETV Bharat / state

नोएडा: परीक्षा में फेल होने पर पैरेंट्स के डर से छोड़ दिया था घर, 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस ने लापता छात्रों को ढूंढा - Noida missing students found - NOIDA MISSING STUDENTS FOUND

नोएडा के एक स्कूल से लापता दोनों छात्रों को नोएडा पुलिस ने ढूंढ लिया है. 500 से अधिक सीसीटीवी की मदद से उन्हें दिल्ली से बरामद किया गया.

नोएडा पुलिस ने लापता छात्रों को ढूंढा
नोएडा पुलिस ने लापता छात्रों को ढूंढा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2024, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कक्षा आठवीं के दोनों छात्रों को नोएडा पुलिस ने शनिवार को सकुशल ढूंढ निकाला. दोनों दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे सोते मिले. दोनों गुरुवार दोपहर से लापता थे. 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बच्चों तक पहुंची पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

परीक्षा में फेल होने पर माता-पिता के गुस्से के डर से गुरुवार को छोड़ दिया था घर

छात्रों की सकुशल बरामदगी के बाद परिजन शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिले और टीम का आभार जताया. छात्रों की बरामदगी के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई थीं. एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि जैसे ही स्कूल से बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली, सभी टीमों को सक्रिय कर दिया गया. नोएडा के अलावा गाजियाबाद और दिल्ली के कई थानों को इसकी सूचना दी गई.

50 किलोमीटर की परिधि में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का किया गया विश्लेषण

बच्चों की तस्वीरें भी थाने में भेजी गई. टीमों द्वारा 50 किलोमीटर की परिधि में स्थित रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन एवं चौराहों पर लगे लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया. सभी जगहों पर सादे वस्त्र में पुलिस टीम लगाई गई थी, जिससे बच्चे पुलिस को देखकर कहीं छिप न जाएं. हालांकि प्रारंभिक जांच पड़ताल में ही सीसीटीवी कैमरों में बच्चों को खेलते-कूदते हुए स्वतः जाते हुए देखा गया था, जिससे यह स्पष्ट था कि छात्रों को बहला फुसलाकर किसी ने अगवा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: नजफगढ़ में चौंकाने वाला मामलाः पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा चौथी कक्षा का छात्र, दोस्तों का दिखा रहा था, पकड़ा गया

शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी राजेंद्र ध्यानी ने बताया था कि गुरुवार को उनका 13 वर्षीय बेटा नैतिक अपने दोस्त आर्यन के साथ पढ़ने के लिए उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गया था. स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे. स्कूल पहुंचकर जब प्रबंधन से छात्रों के परिजनों ने जानकारी मांगी तो बताया गया कि दोनों छात्रों ने गुरुवार को कक्षाएं ली हैं. स्कूल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाने लगी तो एक फुटेज में दोनों छात्र स्कूल की ड्रेस पहने दिखे. दोनों बच्चे गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी स्थित गंगा विहार में रहते हैं और रोज स्कूल से सीधे घर आते थे.

सीसीटीवी की जांच मे खुला राज

सीसीटीवी की जांच में पता चला है कि दोनों बच्चों के परिजन स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े थे, लेकिन वे पिछले गेट से निकल गए. स्कूल प्रबंधन से जब पुलिस ने बच्चों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आठवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा हुई थी, उसमें दोनों ही छात्र फेल थे. सभी विषयों में दोनों बच्चों के कम नंबर थे.

ये भी पढ़ें: नोएडा के एक स्कूल से दो छात्र लापता, छुट्टी होने के बाद नहीं पहुंचे घर

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कक्षा आठवीं के दोनों छात्रों को नोएडा पुलिस ने शनिवार को सकुशल ढूंढ निकाला. दोनों दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे सोते मिले. दोनों गुरुवार दोपहर से लापता थे. 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बच्चों तक पहुंची पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

परीक्षा में फेल होने पर माता-पिता के गुस्से के डर से गुरुवार को छोड़ दिया था घर

छात्रों की सकुशल बरामदगी के बाद परिजन शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिले और टीम का आभार जताया. छात्रों की बरामदगी के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई थीं. एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि जैसे ही स्कूल से बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली, सभी टीमों को सक्रिय कर दिया गया. नोएडा के अलावा गाजियाबाद और दिल्ली के कई थानों को इसकी सूचना दी गई.

50 किलोमीटर की परिधि में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का किया गया विश्लेषण

बच्चों की तस्वीरें भी थाने में भेजी गई. टीमों द्वारा 50 किलोमीटर की परिधि में स्थित रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन एवं चौराहों पर लगे लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया. सभी जगहों पर सादे वस्त्र में पुलिस टीम लगाई गई थी, जिससे बच्चे पुलिस को देखकर कहीं छिप न जाएं. हालांकि प्रारंभिक जांच पड़ताल में ही सीसीटीवी कैमरों में बच्चों को खेलते-कूदते हुए स्वतः जाते हुए देखा गया था, जिससे यह स्पष्ट था कि छात्रों को बहला फुसलाकर किसी ने अगवा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: नजफगढ़ में चौंकाने वाला मामलाः पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा चौथी कक्षा का छात्र, दोस्तों का दिखा रहा था, पकड़ा गया

शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी राजेंद्र ध्यानी ने बताया था कि गुरुवार को उनका 13 वर्षीय बेटा नैतिक अपने दोस्त आर्यन के साथ पढ़ने के लिए उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गया था. स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे. स्कूल पहुंचकर जब प्रबंधन से छात्रों के परिजनों ने जानकारी मांगी तो बताया गया कि दोनों छात्रों ने गुरुवार को कक्षाएं ली हैं. स्कूल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाने लगी तो एक फुटेज में दोनों छात्र स्कूल की ड्रेस पहने दिखे. दोनों बच्चे गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी स्थित गंगा विहार में रहते हैं और रोज स्कूल से सीधे घर आते थे.

सीसीटीवी की जांच मे खुला राज

सीसीटीवी की जांच में पता चला है कि दोनों बच्चों के परिजन स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े थे, लेकिन वे पिछले गेट से निकल गए. स्कूल प्रबंधन से जब पुलिस ने बच्चों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आठवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा हुई थी, उसमें दोनों ही छात्र फेल थे. सभी विषयों में दोनों बच्चों के कम नंबर थे.

ये भी पढ़ें: नोएडा के एक स्कूल से दो छात्र लापता, छुट्टी होने के बाद नहीं पहुंचे घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.