धनबाद: एसएसपी एचपी जनार्दनन ने धनबाद के बरमसिया स्थित प्राण जीवन एकेडमी में पुलिस पाठशाला की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया और मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर कई टिप्स दिये. इस कार्यक्रम में उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को उनके भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक टिप्स दिए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए.
इस दौरान उन्होंने छात्रों से मोबाइल और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर सावधान रहने की भी अपील की. उन्हें सोशल मीडिया और मोबाइल का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने को कहा गया. उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. किसी भी ऐप का पासवर्ड फोन में सेव नहीं करना चाहिए. उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों के अलावा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने समेत पॉक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी.
पाठशाला का मुख्य उद्देश्य बेहतर पुलिसिंग
एसएसपी ने मीडिया से कहा कि ये बच्चे कल का भविष्य हैं. यदि छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा किये जा रहे सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जाये तो इसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे. विद्यार्थियों को जैसी शिक्षा दी जाएगी, उनका भविष्य विकास भी उसी के अनुरूप होगा. आम जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चों के बीच बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस पाठशाला कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
एसएसपी ने कहा कि समाज को सुरक्षित बनाने में विद्यार्थियों की अहम भूमिका होती है. उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना होगा. एसएसपी ने कहा कि जिले में बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराना उनका पहला कर्तव्य है. सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देना होगा.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: पुलिस ने लगाई छात्राओं की पाठशाला, सामाजिक कुरीतियों और साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
यह भी पढ़ें: देवघरः एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को पढ़ाया कानूनी पाठ, जांच में तेजी लाने का निर्देश
यह भी पढ़ें: Teachers Day Special: वर्दी वाले मास्टर साहब का जारी है अभियान, अफसर बन छात्र बढ़ा रहे गुरु का मान