नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी इलाके में मंगलवार को बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के संत समागत में करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंची. भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने को दिल्ली पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे. इस दौरान अचानक चार साल की बच्ची परिवार से बिछड़ गई.
इस बच्ची को पुलिस ने दो घंटे में ढूंढ निकाला और परिजनों से मिलवा दिया. नॉर्थ ईस्ट जिले के डीसीपी के मुताबिक, समागम के मुख्य मंच पर तैनात सब इंस्पेक्टर नीलम और हेड कॉन्स्टेबल अंकित तोमर की सूझबूझ से बच्ची को ढूंढ निकाला गया. इस बच्ची को अपने साथ रखते हुए नंद नगरी थाने की पुलिसकर्मी ने दिल्ली पुलिस के मानवीय चेहरे को प्रदर्शित किया.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: दिल्ली में 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित, जानिए एग्जाम की नई तारीख
गौर करने वाली बात यह है कि सब इंस्पेक्टर नीलम ने बच्ची को अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने बच्चे की तरह गोद में उठाए रखा. इतनी ज्यादा भीड़ और दर्शकों में बच्ची के साथ कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी, लेकिन थाना नंद नगरी और हर्ष विहार के स्टाफ ने सूझबूझ और मानवता का परिचय दिया. इसके बाद 'ऑपरेशन मिलाप' के तहत बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाया गया. नंद नगरी इलाका सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही संवेदनशील माना जाता है. आए दिन इलाके में कई तरह की आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं. दिल्ली पुलिस भी इलाके की गतिविधियों खासकर आपराधिक प्रवृति से जुड़े लोगों पर पैनी नजर रखती है.
यह भी पढ़ें- आठ साल में पहली बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नहीं लग रहा समर कैंप, जानिए कारण