ETV Bharat / state

गुजरात में दोस्ती की बीवी से लड़ी आंख, महिला के साथ प्रेमी पहुंच गया दुमका... और फिर! - Couple hostage by villagers - COUPLE HOSTAGE BY VILLAGERS

Police rescued lover couple held hostage by villagers. दुमका में अवैध संबंध का मामला सामने आया है. पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गये प्रेमी जोड़े को काफी मशक्कत के बाद छुड़ाया. ये पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है.

Police rescued lover couple held hostage by villagers in Dumka
रामगढ़ थाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 8:23 PM IST

दुमकाः जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम आदिवासी प्रेमी युगल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रही. पुलिस की इस कार्रवाई को जरमुंडी के डीएसपी संतोष कुमार नेतृत्व कर रहे थे. क्या कुछ पूरा घटनाक्रम रहा, इसकी जानकारी डीएसपी संतोष कुमार ने दी है.

क्या है पूरा मामला

ये बात कुछ माह पहले की है जब रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला अपने पति के साथ गुजरात में मजदूरी का काम करने गई. वहां पर दुमका के ही गोपीकांदर थाना क्षेत्र का एक युवक भी काम करता था. एक ही जिला के रहने और एक कैंपस में रहने से दोनों युवक की दोस्ती हो गई. इसी बीच गोपीकांदर के युवक अपने मित्र की पत्नी से आंखे लड़ा बैठा, दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

कुछ दिन पूर्व महिला ने अपने पति को कहा कि आप यहीं काम करें, मुझे अपने घर दुमका जाना है और बीते शुक्रवार को वह पति को छोड़कर गुजरात से वापस दुमका आ गई. महिला का प्रेमी भी गुजरात से उसके साथ आ गया. प्रेमी अपने घर गोपीकांदर जाने की बजाए महिला के घर आ गया, दो दिन से वह महिला के साथ ही था. इस बात की जानकारी नवाडीह के ग्रामीणों को हो गई.

रविवार की शाम ग्रामीणों ने शक होने पर दोनों को घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया. सोमवार की शाम से गांव में पंचायती हुई और उसके पति को फोन कर सारी जानकारी दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने प्रेमी युगल पर जुर्माना लगाया पर उन्होंने देने में असमर्थता जताई. इसके बाद ग्रामीणों ने महिला से कहा कि तुम्हारा पति गुजरात से वापसी की गाड़ी पकड़ ली है, उनके आने के बाद वही फैसला करेगा कि तुम लोगों का क्या किया जाए.

एसडीपीओ ने कहा- बीती रात पुलिस को हुई जानकारी

जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि जब इस बात की जानकारी सोमवार की रात पुलिस को हुई तो दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने के लिए मौके पर गई. वहां मौजूद ग्रामीणों को समझाने में जुट गए लेकिन वे उन दोनों को पुलिस को सौंपने का विरोध करने लगे. मंगलवार की सुबह से जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस गांव में डेरा डाल दिया और अंततः उसे छुड़ाकर थाना ले आई.

डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, माहौल खराब न हो इसलिए हमलोगों ने सोच समझ कर काम लिया और रामगढ़ थाना की पुलिस के साथ-साथ दुमका पुलिस केंद्र से लगभग दो दर्जन कांस्टेबल मंगाएं. आज जब हमलोगों ने देखा कि अब शाम ढलने लगी है और रात के बाद परेशानी बढ़ सकती है तो हमलोगों ने उस घर में प्रवेश किया जिसमें प्रेमी युगल को रखा गया था और दोनों को छुड़ा लिया, अभी दोनों को थाना लाया गया है

डीएसपी ने कहा कि युवक के घर वालों को खबर किया गया है, साथ ही साथ महिला को उसके मायके वालों को सौंप दिया जाएगा. हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि बुधवार सुबह तक इस महिला का पति दुमका आ जाएगा. उसके बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल दोनों की सकुशल थाना में हैं. प्रेमी युगल से ग्रामीणों द्वारा क्या जुर्माना मांगी गयी, इस सवाल पर एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था भाई, गुस्से में उठा लिया खौफनाक कदम! - Murder in love affair

इसे भी पढ़ें- देवर-भाभी के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी के बाद पत्नी ने किया विरोध तो की हत्या, पुलिस ने ऐसे खोला राज - Murder due to love affair

इसे भी पढ़ें- लातेहार में आदिम जनजाति के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

दुमकाः जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम आदिवासी प्रेमी युगल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रही. पुलिस की इस कार्रवाई को जरमुंडी के डीएसपी संतोष कुमार नेतृत्व कर रहे थे. क्या कुछ पूरा घटनाक्रम रहा, इसकी जानकारी डीएसपी संतोष कुमार ने दी है.

क्या है पूरा मामला

ये बात कुछ माह पहले की है जब रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला अपने पति के साथ गुजरात में मजदूरी का काम करने गई. वहां पर दुमका के ही गोपीकांदर थाना क्षेत्र का एक युवक भी काम करता था. एक ही जिला के रहने और एक कैंपस में रहने से दोनों युवक की दोस्ती हो गई. इसी बीच गोपीकांदर के युवक अपने मित्र की पत्नी से आंखे लड़ा बैठा, दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

कुछ दिन पूर्व महिला ने अपने पति को कहा कि आप यहीं काम करें, मुझे अपने घर दुमका जाना है और बीते शुक्रवार को वह पति को छोड़कर गुजरात से वापस दुमका आ गई. महिला का प्रेमी भी गुजरात से उसके साथ आ गया. प्रेमी अपने घर गोपीकांदर जाने की बजाए महिला के घर आ गया, दो दिन से वह महिला के साथ ही था. इस बात की जानकारी नवाडीह के ग्रामीणों को हो गई.

रविवार की शाम ग्रामीणों ने शक होने पर दोनों को घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया. सोमवार की शाम से गांव में पंचायती हुई और उसके पति को फोन कर सारी जानकारी दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने प्रेमी युगल पर जुर्माना लगाया पर उन्होंने देने में असमर्थता जताई. इसके बाद ग्रामीणों ने महिला से कहा कि तुम्हारा पति गुजरात से वापसी की गाड़ी पकड़ ली है, उनके आने के बाद वही फैसला करेगा कि तुम लोगों का क्या किया जाए.

एसडीपीओ ने कहा- बीती रात पुलिस को हुई जानकारी

जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि जब इस बात की जानकारी सोमवार की रात पुलिस को हुई तो दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने के लिए मौके पर गई. वहां मौजूद ग्रामीणों को समझाने में जुट गए लेकिन वे उन दोनों को पुलिस को सौंपने का विरोध करने लगे. मंगलवार की सुबह से जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस गांव में डेरा डाल दिया और अंततः उसे छुड़ाकर थाना ले आई.

डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, माहौल खराब न हो इसलिए हमलोगों ने सोच समझ कर काम लिया और रामगढ़ थाना की पुलिस के साथ-साथ दुमका पुलिस केंद्र से लगभग दो दर्जन कांस्टेबल मंगाएं. आज जब हमलोगों ने देखा कि अब शाम ढलने लगी है और रात के बाद परेशानी बढ़ सकती है तो हमलोगों ने उस घर में प्रवेश किया जिसमें प्रेमी युगल को रखा गया था और दोनों को छुड़ा लिया, अभी दोनों को थाना लाया गया है

डीएसपी ने कहा कि युवक के घर वालों को खबर किया गया है, साथ ही साथ महिला को उसके मायके वालों को सौंप दिया जाएगा. हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि बुधवार सुबह तक इस महिला का पति दुमका आ जाएगा. उसके बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल दोनों की सकुशल थाना में हैं. प्रेमी युगल से ग्रामीणों द्वारा क्या जुर्माना मांगी गयी, इस सवाल पर एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था भाई, गुस्से में उठा लिया खौफनाक कदम! - Murder in love affair

इसे भी पढ़ें- देवर-भाभी के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी के बाद पत्नी ने किया विरोध तो की हत्या, पुलिस ने ऐसे खोला राज - Murder due to love affair

इसे भी पढ़ें- लातेहार में आदिम जनजाति के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.