धौलपुर: सैपऊ थाना पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे एक ट्रक को जब्त कर उसमें भरे 27 पशुओं को मुक्त कराया. ये पशु उत्तरप्रदेश ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली था कि थाना इलाके में एक ट्रक में पशुओं की तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस टीम ने बाईपास पर नाकाबंदी कराई. पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली. इसमें 27 भैंसें ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी. उन्होंने बताया पुलिस ने सभी पशुओं को मौके से मुक्त कराया.
पढ़ें: पशुओं से भरे दो ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 106 जिंदा पशु कराए मुक्त.. चार पशु तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने आगरा के खैरागढ़ निवासी पशु तस्कर राजू पुत्र साबू फकीर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन पशुओं को उत्तर प्रदेश ले जा रहा था. आरोपी से पशु तस्करी के और भी मामले खुल सकते हैं. पुलिस को ये भी अंदेशा है कि तस्कर पशुओं को लाने ले जाने में धौलपुर के रूट का इस्तेमाल कर रहे हों.