ETV Bharat / state

कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों से मिलीं मंत्री आतिशी, पुलिस के हटाने के बाद वापस जुटे स्टूडेंट्स - delhi coaching incident - DELHI COACHING INCIDENT

दिल्ली कोचिंग हादसे के पांचवें दिन भी UPSC स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है. बुधवार सुबह पुलिस ने राजेंद्र नगर से प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाया, लेकिन कुछ देर बाद वापस स्टूडेंट्स जुट गए और प्रदर्शन जारी कर दिया. इस बीच शाम में मंत्री आतिशी ने छात्रों से मुलाकात की.

delhi news
UPSC स्टूडेंट्स से मिलीं मंत्री आतिशी. (मंत्री आतिशी का X हैंडल)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 31, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 6:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में शनिवार शाम हुए हादसे के बाद से छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को छात्र राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर दोनों ही जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र नगर में प्रदर्शनकारी छात्रों को हटा दिया है. साथ ही कुछ छात्रों को पुलिस डिटेन करके ले गई है. लेकिन वापस छात्र जुट गए हैं और प्रदर्शन दोबारा शुरू कर दिया है. इस बीच शाम में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने छात्रों से मुलाकात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. आतिशी के साथ दिल्ली की मेयर शैली ओबराय भी थी.

न्याय मिलने तक करेंगे प्रदर्शनः दरअसल, मंगलवार रात डीसीपी एम हर्षवर्धन ने छात्रों से बात कर उनकी सभी मांगों पर विचार किए जाने और एक्शन लिए जाने का भरोसा दिलाते हुए प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी, लेकिन छात्र फिर भी डटे हुए थे. हालांकि मौके पर अभी भी कुछ छात्र डटे हुए हैं. बाकी छात्रों को हटा दिया गया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि यहां पर कोई एमसीडी के कमिश्नर आए थे और उनके आदेश पर हम छात्रों को दिल्ली पुलिस ने यहां से हटा दिया है, लेकिन हमें जब तक न्याय नहीं मिलेगा. तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे. फिलहाल मौके पर बीएसएफ अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई.

सख्त कार्रवाई का दिया भरोसाः वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दो महत्वपूर्ण चीजें सामने आई हैं, पहला ये कि जो नाले उस क्षेत्र में जलभराव के लिए जिम्मेदार थे. उस पर वहां के सारे कोचिंग सेंटर ने अतिक्रमण किया हुआ था. जिसकी वजह से नाले से पानी नहीं निकल पा रहा था. नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी रेगुलर जांच होगी.

वहीं, एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने ओल्ड राजिंदर नगर में छात्रों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी विफलता है. यह हमारे लिए एक अधिकारी के रूप में विफलता है कि यह घटना घटी. ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमें अपना कर्तव्य बेहतर ढंग से निभाना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, कानून के दायरे में आएंगे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स, लाया जाएगा रेगुलेशन एक्ट

ये भी पढ़ें: कोचिंग हादसाः पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया, कुछ को हिरासत में लिया; याचिका पर सुनवाई आज

नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में शनिवार शाम हुए हादसे के बाद से छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को छात्र राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर दोनों ही जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र नगर में प्रदर्शनकारी छात्रों को हटा दिया है. साथ ही कुछ छात्रों को पुलिस डिटेन करके ले गई है. लेकिन वापस छात्र जुट गए हैं और प्रदर्शन दोबारा शुरू कर दिया है. इस बीच शाम में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने छात्रों से मुलाकात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. आतिशी के साथ दिल्ली की मेयर शैली ओबराय भी थी.

न्याय मिलने तक करेंगे प्रदर्शनः दरअसल, मंगलवार रात डीसीपी एम हर्षवर्धन ने छात्रों से बात कर उनकी सभी मांगों पर विचार किए जाने और एक्शन लिए जाने का भरोसा दिलाते हुए प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी, लेकिन छात्र फिर भी डटे हुए थे. हालांकि मौके पर अभी भी कुछ छात्र डटे हुए हैं. बाकी छात्रों को हटा दिया गया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि यहां पर कोई एमसीडी के कमिश्नर आए थे और उनके आदेश पर हम छात्रों को दिल्ली पुलिस ने यहां से हटा दिया है, लेकिन हमें जब तक न्याय नहीं मिलेगा. तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे. फिलहाल मौके पर बीएसएफ अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई.

सख्त कार्रवाई का दिया भरोसाः वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दो महत्वपूर्ण चीजें सामने आई हैं, पहला ये कि जो नाले उस क्षेत्र में जलभराव के लिए जिम्मेदार थे. उस पर वहां के सारे कोचिंग सेंटर ने अतिक्रमण किया हुआ था. जिसकी वजह से नाले से पानी नहीं निकल पा रहा था. नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी रेगुलर जांच होगी.

वहीं, एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने ओल्ड राजिंदर नगर में छात्रों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी विफलता है. यह हमारे लिए एक अधिकारी के रूप में विफलता है कि यह घटना घटी. ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमें अपना कर्तव्य बेहतर ढंग से निभाना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, कानून के दायरे में आएंगे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स, लाया जाएगा रेगुलेशन एक्ट

ये भी पढ़ें: कोचिंग हादसाः पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया, कुछ को हिरासत में लिया; याचिका पर सुनवाई आज

Last Updated : Jul 31, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.