ETV Bharat / state

पंडरा लूट और फायरिंग कांडः अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस, आईजी - डीआईजी ने लिया घटनास्थल का जायजा - RANCHI PANDRA ROBBERY CASE

रांची के पंडरा लूटकांड को लेकर पुलिस काफी संजीदा है. पुलिस ने एक अपराधी की तस्वीर जारी की है. जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.

RANCHI PANDRA ROBBERY CASE
घटनास्थल का निरीक्षण करते वरीय पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 3:51 PM IST

रांचीः पंडरा में सोमवार को हुए 13 लाख की लूट और गोलीबारी मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरा पुलिस महकमा रेस हो चुका है. सीनियर पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को रांची आईजी और डीआईजी खुद घटनास्थल पर पहुचे और एसआईटी में शामिल अफसरों को कई तरह के निर्देश जारी किए.

अपराधियों की पहचान

सोमवार को रांची के पंडरा इलाके में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से 13 लाख की लूट और लूट का विरोध करने पर सुमित नाम के युवक को गोली मारने की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड में शामिल अपराधियों की पहचान की गई है. पुलिस की तरफ से एक अपराधी की तस्वीर भी जारी की गई और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पंडरा लूट और फायरिंग कांड (ईटीवी भारत)

मंगलवार को रांची रेंज के आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे के साथ सिटी एसपी और एसआईटी ने वारदात वाले जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी अखिलेश झा के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि चुकि अपराधियों की पहचान हो चुकी है, ऐसे में जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना ना घटे इसीलिए पुलिस अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाए.

Ranchi Pandra robbery case
लूटकांड में शामिल अपराधी की तस्वीर (सौ. रांची पुलिस)

पंडरा और रातू में एक गिरोह ने दिया है कांड को अंजाम

लूट और फायरिंग की वारदात की तफ्तीश कर रही एसआईटी को यह जानकारी मिली है कि पिछले सप्ताह रांची के रातू इलाके में 14 लाख रुपए की लूट और सोमवार को हुए 13 लाख की लूट को एक गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था. टीम को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पंडरा इलाके में ही किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस की टीम जिस घर में अपराधी ठिकाना बनाए हुए थे वहां भी पहुंच चुकी है. उस घर से भी पुलिस को कई तरह के सुराग हासिल हुए हैं.

एसआईटी के साथ डीआईजी ने की मीटिंग

मंगलवार को रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने पंडरा ओपी में ही कांड के खुलासे के लिए बनाई गई स्पेशल टीम के साथ बैठक की, इस बैठक में अब तक कांड में पुलिस के द्वारा क्या-क्या अनुसंधान किया गया है. इसके बारे में डीआईजी ने जानकारी ली, साथ ही जल्द से जल्द मामले को सुलझाने के लिए उन्हें कई तरह के निर्देश भी दिए.

घायल से मिले आईजी

वहीं गोलीबारी में घायल हुए युवक सुमित से रांची आईजी ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की, बताया जा रहा है कि घायल सुमित अब खतरे से बाहर है. वहीं रांची डीआईजी ने लूट के शिकार हुए युवक से भी मुलाकात की और अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की.

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की खुद से जांच की है, जहां तक कांड में शामिल अपराधियों की बात है उनकी पहचान हो चुकी है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

क्या है पूरी घटना

घटना सोमवार के दोपहर सवा बारह बजे की है. उस समय आईटीसी के कैशियर सुमित पैसा जमा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के पास कार से पहुंचे थे. सुमित ने कार में पीछे की सीट पर रुपयों से भरा थैला रखा था. सुमित जैसे ही कार से उतरकर पीछे का दरवाजा खोले, इसी दौरान दो लोग हाथ में पिस्टल लेकर सीधे सुमित की कनपट्टी में सटा दिया और उन्हें कार के भीतर आधा घुसा दिया.

इसके बाद मारपीट कर रुपयों से भरा बैग को छीन कर जाने लगे. तभी होटल मालिक जिनका नाम भी सुमित ही है वे अपराधियों के सामने आ पहुंचे और अपराधियों से उलझ गए. इसी दौरान अपराधियों ने सुमित को पेट में गोली मार दी. गोली लगने के बाद सुमित सीधे अपने एसेसीरीज की दुकान में पहुंचे और खुद से अपने पेट मे पट्टी बांधा. वहीं दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः

रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली

रांचीः पंडरा में सोमवार को हुए 13 लाख की लूट और गोलीबारी मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरा पुलिस महकमा रेस हो चुका है. सीनियर पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को रांची आईजी और डीआईजी खुद घटनास्थल पर पहुचे और एसआईटी में शामिल अफसरों को कई तरह के निर्देश जारी किए.

अपराधियों की पहचान

सोमवार को रांची के पंडरा इलाके में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से 13 लाख की लूट और लूट का विरोध करने पर सुमित नाम के युवक को गोली मारने की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड में शामिल अपराधियों की पहचान की गई है. पुलिस की तरफ से एक अपराधी की तस्वीर भी जारी की गई और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पंडरा लूट और फायरिंग कांड (ईटीवी भारत)

मंगलवार को रांची रेंज के आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे के साथ सिटी एसपी और एसआईटी ने वारदात वाले जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी अखिलेश झा के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि चुकि अपराधियों की पहचान हो चुकी है, ऐसे में जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना ना घटे इसीलिए पुलिस अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाए.

Ranchi Pandra robbery case
लूटकांड में शामिल अपराधी की तस्वीर (सौ. रांची पुलिस)

पंडरा और रातू में एक गिरोह ने दिया है कांड को अंजाम

लूट और फायरिंग की वारदात की तफ्तीश कर रही एसआईटी को यह जानकारी मिली है कि पिछले सप्ताह रांची के रातू इलाके में 14 लाख रुपए की लूट और सोमवार को हुए 13 लाख की लूट को एक गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था. टीम को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पंडरा इलाके में ही किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस की टीम जिस घर में अपराधी ठिकाना बनाए हुए थे वहां भी पहुंच चुकी है. उस घर से भी पुलिस को कई तरह के सुराग हासिल हुए हैं.

एसआईटी के साथ डीआईजी ने की मीटिंग

मंगलवार को रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने पंडरा ओपी में ही कांड के खुलासे के लिए बनाई गई स्पेशल टीम के साथ बैठक की, इस बैठक में अब तक कांड में पुलिस के द्वारा क्या-क्या अनुसंधान किया गया है. इसके बारे में डीआईजी ने जानकारी ली, साथ ही जल्द से जल्द मामले को सुलझाने के लिए उन्हें कई तरह के निर्देश भी दिए.

घायल से मिले आईजी

वहीं गोलीबारी में घायल हुए युवक सुमित से रांची आईजी ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की, बताया जा रहा है कि घायल सुमित अब खतरे से बाहर है. वहीं रांची डीआईजी ने लूट के शिकार हुए युवक से भी मुलाकात की और अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की.

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की खुद से जांच की है, जहां तक कांड में शामिल अपराधियों की बात है उनकी पहचान हो चुकी है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

क्या है पूरी घटना

घटना सोमवार के दोपहर सवा बारह बजे की है. उस समय आईटीसी के कैशियर सुमित पैसा जमा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के पास कार से पहुंचे थे. सुमित ने कार में पीछे की सीट पर रुपयों से भरा थैला रखा था. सुमित जैसे ही कार से उतरकर पीछे का दरवाजा खोले, इसी दौरान दो लोग हाथ में पिस्टल लेकर सीधे सुमित की कनपट्टी में सटा दिया और उन्हें कार के भीतर आधा घुसा दिया.

इसके बाद मारपीट कर रुपयों से भरा बैग को छीन कर जाने लगे. तभी होटल मालिक जिनका नाम भी सुमित ही है वे अपराधियों के सामने आ पहुंचे और अपराधियों से उलझ गए. इसी दौरान अपराधियों ने सुमित को पेट में गोली मार दी. गोली लगने के बाद सुमित सीधे अपने एसेसीरीज की दुकान में पहुंचे और खुद से अपने पेट मे पट्टी बांधा. वहीं दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः

रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली

Last Updated : Dec 31, 2024, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.