ETV Bharat / state

हरिद्वार में यूपी के पर्यटकों के साथ मारपीट, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा किया दर्ज - attempt to murder case in Haridwar

हरिद्वार में मामूली सी कहासुनी पर रेस्टोरेंट संचालक ने अपना आपा खो दिया और यूपी को दो पर्यटकों को इतनी बुरी तरह पीटा की, वो लहूलुहान हो गए. इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक और उसके दो कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 5:24 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शुक्रवार रात को गाजियाबाद (यूपी) के दो पर्यटकों के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है. दोनों पर्यटकों ने भागकर अपनी जान बचाई है. बताया जा रहा है कि इस झगड़े में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिस कारण उसको 14 टांके लगे है. मारपीट सप्तऋषि क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में हुई थी.

बताया जा रहा है कि इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट स्वामी समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद मोदी नगर के रहने वाले हितेश कुमार अपने दोस्त अंकित के होटल में ठहरे थे. शुक्रवार को हितेश अपने दोस्त के साथ होटल के पास ही रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था.

बताया जा रहा है कि खाने के ऑर्डर को लेकर रेस्टोरेंट स्वामी दीपक गुप्ता से उनकी मामूली कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान रेस्टोरेंट स्वामी दीपक ने अपने कर्मचारी नितेश और सचिन के साथ मिलकर दोनों पर्यटकों पर हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि दीपक गुप्ता ने अपने कर्मचारी के साथ दोनों पर्यटकों पर सरिये और लाठी डंडों से वार किया. जैसे-तैसे दोनों लोग वहां से अपनी जान बचाकर भागे.

आरोप है कि इतनी मारपीट के बाद भी दीपक नहीं रूका और उसने दोबारा से दोनों पर्यटकों को मारने के लिए उनका पीछा किया. दोनों युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया, जहां हितेश के सिर में गहरा घाव होने के चलते 14 टांकें आए हैं.

इस मामले की जानकारी देते हुए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गयाहै, जल्द ही आरोपी रेस्टोरेंट स्वामी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शुक्रवार रात को गाजियाबाद (यूपी) के दो पर्यटकों के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है. दोनों पर्यटकों ने भागकर अपनी जान बचाई है. बताया जा रहा है कि इस झगड़े में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिस कारण उसको 14 टांके लगे है. मारपीट सप्तऋषि क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में हुई थी.

बताया जा रहा है कि इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट स्वामी समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद मोदी नगर के रहने वाले हितेश कुमार अपने दोस्त अंकित के होटल में ठहरे थे. शुक्रवार को हितेश अपने दोस्त के साथ होटल के पास ही रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था.

बताया जा रहा है कि खाने के ऑर्डर को लेकर रेस्टोरेंट स्वामी दीपक गुप्ता से उनकी मामूली कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान रेस्टोरेंट स्वामी दीपक ने अपने कर्मचारी नितेश और सचिन के साथ मिलकर दोनों पर्यटकों पर हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि दीपक गुप्ता ने अपने कर्मचारी के साथ दोनों पर्यटकों पर सरिये और लाठी डंडों से वार किया. जैसे-तैसे दोनों लोग वहां से अपनी जान बचाकर भागे.

आरोप है कि इतनी मारपीट के बाद भी दीपक नहीं रूका और उसने दोबारा से दोनों पर्यटकों को मारने के लिए उनका पीछा किया. दोनों युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया, जहां हितेश के सिर में गहरा घाव होने के चलते 14 टांकें आए हैं.

इस मामले की जानकारी देते हुए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गयाहै, जल्द ही आरोपी रेस्टोरेंट स्वामी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.