नगद लेकर चल रहे लोगों पर एक के बाद एक कार्रवाई, 48 घंटे में 43.75 लाख जब्त - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
आदर्श अचार संहिता लगने के बाद से तय मानक से अधिक रकम लेकर चलने पर प्रतिबंध है. ऐसे में गिरिडीह जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. हर रोज नगद राशि को जब्त किया जा रहा है.
Published : Apr 4, 2024, 7:06 AM IST
गिरिडीहः आम चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव के कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो ऐसे में कई तरह के कार्यों पर भी प्रतिबंध है. प्रतिबंध 50 हजार रूपये से अधिक नगद राशि लेकर चलने पर भी है. प्रशासन नगद राशि लेकर चलने पर जांच कर रही है और तय मानक से अधिक मिलने पर कार्रवाई भी. पिछले 48 घंटे के अंदर एफएसटी ( फ्लाइंग स्कवॉड टीम ) ने निमियाघाट, धनवार, सरिया, मुफस्सिल और देवरी से 43 लाख 75 हजार 6 सौ रुपया जब्त किया है.
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि सोमवार को जहां मुफस्सिल थाना इलाके के बरवाडीह के पास बीडीओ गणेश रजक और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने एक युवक की बाइक से ढाई लाख रुपया तो चमरखो के पास सीएसपी संचालक कामेश्वर प्रसाद वर्मा से 2.58 लाख रुपया जब्त किया. वहीं सरिया थाना इलाके में सरिया पुलिस की मदद से एफएसटी ने झरी मंडल की बाइक की डिक्की से 4.45 हजार तो सीमेंट कारोबारी अजय वर्णवाल की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपया जब्त किया गया. दोनों व्यवसायी बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे. देवरी थाना क्षेत्र के रानी पोखर के पास फस्ट ने बाइक की डिक्की से बरामद 1.75 लाख रुपया जब्त किया.
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार के दिन रात चले अभियान के दरमियान 30 लाख 91 हजार 900 रूपये नगद को जब्त किया गया. यह राशि निमियाघाट और धनवार इलाके से जब्त की गई. निमियाघाट के अरगाघाट के पास वाहन चेकिंग के दरमियान अलग-अलग वाहनों से कुल 29,31,900 रूपये और धनवार के खोरीमहुआ चौक के समीप से 1,60000 रूपये नगद राशि जब्त की गई.
निमियाघाट में एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद, नोडल मेजिस्टेड अन्वेषा ओना, एफएसटी मजिस्ट्रेट प्रभाष गुप्ता, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन की मौजूदगी में वाहनों को जांचा गया तो दीपक कुमार के पास से 5 लाख, रंजीत कुमार के पास से 1 लाख 42 हजार 900 रूपये, चंदन कुमार सिन्हा नामक युवक की गाड़ी से 17 लाख 60 हजार, मुकेश कुमार नामक युवक की गाड़ी से 2.50 लाख और राजीव कुमार सिन्हा की गाड़ी से 2 लाख 79 हजार रूपये नगद जब्त किया गया है. इसके अलावे एफएसटी टीम ने धनवार के खोरीमहुआ चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1 लाख 60 हजार रूपये नगद राशि जब्त की है.
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि लोग आदर्श आचार संहिता की नियमावली का पालन करें. 50000 से अधिक नगद लेकर नहीं चले. कहा कि नगद राशि पर एफएसटी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार में 5 लाख 65 हजार रुपए बरामद, जांच में जुटी पुलिस
लातेहार में कार से 22 लाख कैश बरामद, इनकम टैक्स विभाग को दी गई जानकारी
एसपी के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान, वाहन से बरामद हुए करीब तीन लाख रुपये