हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुई नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों लड़कियों को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सकुशल बरामद किया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने इसकी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को पकड़ा है. चार को गिरफ्तार किया गया है जबकि नाबालिग लड़़कियों को भगाने वाले किशोर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) हल्द्वानी के सुपुर्द किया गया है. इस अभियान में शामिल पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक की ओर से 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.
एस0एस0पी0 नैनीताल " श्री प्रहलाद नारायण मीणा" की टीम ने बनभूलपुरा से अपहृता बालिकाओं को किया सकुशल बरामद, अपहरण में शामिल 05 आरोपी गिरफ़्तार।
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) June 26, 2024
पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 20,000 रूपया पारितोषित प्रदान करने की घोषणा की गयी।@uttarakhandcops@DIGKUMAUN @ANI @aajtak pic.twitter.com/JGnwzUjLzq
नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने नाबालिग लड़कियों को हल्द्वानी से भागने में मदद की थी. इन चारों लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार:-
- आमिल पुत्र अमीर हसन (निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर यूपी).
- निशा उर्फ नूरीन पत्नी उजैर उर्फ आसिफ (निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश).
- उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद (निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश).
- अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद (निवासी बनभूलपुरा) को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, करीब 6 दिन पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 और 16 साल की दो लड़कियां अचानक से गायब हो गई थीं. लड़कियों के परिजनों ने बनभूलपुरा थाना ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई और आरोप लगाया था कि दोनों लड़कियों का उनके इलाके में रहने वाला विशेष समुदाय का किशोर अपने साथ भागकर ले गया.
मामले सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने भी थाने और एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया था. पुलिस ने हिंदू संगठनों को आश्वासन दिया था कि पुलिस जल्द ही दोनों किशोरियों को बरामद करेगी. वहीं, इसी मामले में हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमेश हृदयेश ने भी एसएसपी से मुलाकात कर लड़कियों को जल्द से जल्द खोजने को कहा था.
पढ़ें---
- 5 दिन बाद भी लापता किशोरियों का नहीं लगा सुराग, एसएसपी से मिले कांग्रेस MLA, हिंदू संगठनों को लिया आड़े हाथ
- हल्द्वानी से गायब किशोरियों का नहीं लगा सुराग, बनभूलपुरा थाने में हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा
- हल्द्वानी से गायब हुई किशोरियां, हिंदूवादी संगठनों ने बनभूलपुरा थाने में किया हंगामा