ETV Bharat / state

6 दिनों से गायब हल्द्वानी की दोनों किशोरियां मुजफ्फरनगर में मिली, चार आरोपी अरेस्ट, नाबालिग आरोपी CWC के सुपुर्द - Haldwani missing girls case

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 25, 2024, 9:08 PM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से गायब हुई दोनों किशोरियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को भी अरेस्ट किया. युवतियों को आरोपियों ने यूपी के अलग-अलग शहरों में रखा था.

haldwani
हल्द्वानी नाबालिग किशोरी लापता मामला. (ETV Bharat)

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुई नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों लड़कियों को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सकुशल बरामद किया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने इसकी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को पकड़ा है. चार को गिरफ्तार किया गया है जबकि नाबालिग लड़़कियों को भगाने वाले किशोर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) हल्द्वानी के सुपुर्द किया गया है. इस अभियान में शामिल पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक की ओर से 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने नाबालिग लड़कियों को हल्द्वानी से भागने में मदद की थी. इन चारों लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार:-

  • आमिल पुत्र अमीर हसन (निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर यूपी).
  • निशा उर्फ नूरीन पत्नी उजैर उर्फ आसिफ (निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश).
  • उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद (निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश).
  • अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद (निवासी बनभूलपुरा) को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, करीब 6 दिन पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 और 16 साल की दो लड़कियां अचानक से गायब हो गई थीं. लड़कियों के परिजनों ने बनभूलपुरा थाना ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई और आरोप लगाया था कि दोनों लड़कियों का उनके इलाके में रहने वाला विशेष समुदाय का किशोर अपने साथ भागकर ले गया.

मामले सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने भी थाने और एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया था. पुलिस ने हिंदू संगठनों को आश्वासन दिया था कि पुलिस जल्द ही दोनों किशोरियों को बरामद करेगी. वहीं, इसी मामले में हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमेश हृदयेश ने भी एसएसपी से मुलाकात कर लड़कियों को जल्द से जल्द खोजने को कहा था.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुई नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों लड़कियों को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सकुशल बरामद किया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने इसकी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को पकड़ा है. चार को गिरफ्तार किया गया है जबकि नाबालिग लड़़कियों को भगाने वाले किशोर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) हल्द्वानी के सुपुर्द किया गया है. इस अभियान में शामिल पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक की ओर से 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने नाबालिग लड़कियों को हल्द्वानी से भागने में मदद की थी. इन चारों लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार:-

  • आमिल पुत्र अमीर हसन (निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर यूपी).
  • निशा उर्फ नूरीन पत्नी उजैर उर्फ आसिफ (निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश).
  • उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद (निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश).
  • अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद (निवासी बनभूलपुरा) को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, करीब 6 दिन पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 और 16 साल की दो लड़कियां अचानक से गायब हो गई थीं. लड़कियों के परिजनों ने बनभूलपुरा थाना ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई और आरोप लगाया था कि दोनों लड़कियों का उनके इलाके में रहने वाला विशेष समुदाय का किशोर अपने साथ भागकर ले गया.

मामले सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने भी थाने और एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया था. पुलिस ने हिंदू संगठनों को आश्वासन दिया था कि पुलिस जल्द ही दोनों किशोरियों को बरामद करेगी. वहीं, इसी मामले में हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमेश हृदयेश ने भी एसएसपी से मुलाकात कर लड़कियों को जल्द से जल्द खोजने को कहा था.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.