काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में मुखबिर की सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस ने आईजीएल फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से 33 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. कार सवार इतनी बड़ी रकम के बारे में किसी भी तरह के कागजात पेश नहीं कर सके. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने राशि को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी टीम और पुलिस की टीम पूरी तरह से सक्रिय है. इसी के तहत काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि ले जाई जा रही है. आईटीआई पुलिस द्वारा आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरुद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चेकिंग करते हुए काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया. कार में 3 लोग सवार थे, जो उधमसिंह नगर के रहने वाले हैं.
पुलिस को कार सवारों ने बताया कि वे सभी एक कंपनी के कर्मचारी हैं और कार के डैशबोर्ड में कंपनी के करीब 33 लाख रुपए रखे हैं, जिन्हें वह कंपनी में जमा करने के लिए ले जा रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए चेकिंग कर रहे आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. साथ ही बाजपुर विधानसभा में नियुक्त एफएसटी टीम को मौके पर बुलाया गया.
पुलिस के मुताबिक, कार के डैशबोर्ड 500 रुपए के कुल 6460 नोट यानी 32 लाख 30 हजार रुपए और 200 रुपए के 250 नोट यानी 50 हजार रुपए और 100 रुपए के 200 नोट यानी 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. कार सवार इतनी बड़ी रकम के संबंध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. मौके पर इनकम टैक्स की टीम ने उक्त बरामद धनराशि को कब्जे में ले लिया है. इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में 52 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में परोसी जानी थी 'मदिरा'