नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 दिन से व्यापारी के लापता बेटे का शव को पुलिस ने नहर से बरामद कर लिया है. 30 जनवरी को युवक के दोस्तों ने उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. युवक की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था.
दरअसल, बिलासपुर कस्बे से किराना व्यापारी अरूज़ सिंघल के बेटे वैभव (19) के अपहरण के मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. इलेक्ट्रॉनिक सर्विसलांस व गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. 7 फरवरी को धनोरी से शका की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस को कुछ संदिग्ध आते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें: गैस हीटर की वजह से दम घुटने से गंभीर हुई महिला की उपचार के दौरान मौत
पुलिस ने जब दोनों को रोकने का प्रयास किया तो रुकने की बजाए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें बिलासपुर निवासी एक बदमाश माज पठान को गोली लगी. वहीं उसके साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया था. दोनों युवकों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने वैभव की हत्या और अपहरण की बात स्वीकार की थी.
बता दें कि बिलासपुर निवासी किराना व्यापारी अरुण सिंघल का इकलौता बेटा वैभव 30 जनवरी की शाम को लापता हो गया. परिजनों ने 31 जनवरी को दनकौर थाने में गुमशुद की दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने वैभव का अपहरण कर हत्या की बात स्वीकार की.
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वैभव की हत्या कर शव को हिनौती नहर के पास फेंक दिया है. पुलिस ने शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम सहित अन्य पांच टीमों का गठन किया. जिसके बाद जनपद बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ आदि जनपदों की तरफ जाने वाली नहर एवं उनकी ब्रांच नहरों में युवक के शव की तलाश शुरू की गई. रविवार को पुलिस ने चचूरा पुलिया से कुछ दूरी पर मार्ट ब्रांच से युवक का शव बरामद किया.
ये भी पढ़ें: लक्ष्मी नगर में कारोबारी के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर हुई थी चोरी, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा