रुद्रपुर: डेढ़ महीने से लापता रुद्रपुर का हमजा सकुशल बरामद हो गया है. जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली है. कुछ दिन पहले परिजनों ने हमजा की बरामदगी को लेकर डीएम कार्यालय गेट पर धरने भी दिया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था. आखिरकार हमजा बेग को पुलिस ने लालकुआं से बरामद कर लिया है. वो एक कारपेंटर के पास रह रहा था.
2 जुलाई को घर से भागा था हमजा: दरअसल, बीती 2 जुलाई को हमजा घर से अचानक गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा. जिस पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया. आज अचानक हमजा नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली में जा पहुंचा और पुलिस कर्मियों से परिजनों की बात कराने को कहने लगा. जिसके बाद पुलिस से उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ा कर भाग गया था.
क्रिकेट अकादमी जाना चाहता था हमजा: हमजा ने पुलिस को बताया कि वो क्रिकेट अकादमी जाना चाहता था, लेकिन परिजनों ने उसे नहीं जाने दिया. उसने यूट्यूब में एक वीडियो देखा था, जिसमे एक युवक के मां-बाप उसे क्रिकेट अकादमी नहीं जाने दे रहे थे. जिसके बाद वो भी घर से भाग गया. जब वो परिजनों को मिला तो उसके बाद परिजनों ने उसे क्रिकेट अकादमी ज्वॉइन करा दी. ऐसे में उसने भी घर से भागने का फैसला किया.
एक व्यक्ति ले गया था अपने घर, परिवार में झगड़ा होने पर छोड़ा: 2 जुलाई को वो रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. जिसके बाद लालकुआं आ गया. जहां पर एक व्यक्ति उसे अपने घर ले गया. जिसको लेकर उसके घर में झगड़ा भी हुआ. ऐसे में उस व्यक्ति ने उसे छोड़ दिया. इसी बीच उसकी मुलाकात एक कारपेंटर से हुई. जिसने उसे क्रिकेट अकादमी में भर्ती करने का आश्वासन दिया.
एक महीने से ज्यादा समय बिताने के बाद जब वो उसे अकादमी नहीं ले गया तो आज वहां से भाग कर लालकुआं कोतवाली पहुंचा. जहां पर उसने पुलिस कर्मियों से परिजनों से बात कराने के लिए कहा. जिसके बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस ने जिले के अधिकारियों से संपर्क साधा और हमजा की बरामदगी के बारे में बताया. सूचना पर परिवारजनों के साथ टीम लालकुआं कोतवाली पहुंची. जहां पर बच्चे को रुद्रपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया. अब पुलिस की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर पढ़ें-