नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में यमुना के डूब क्षेत्र में सेक्टर 135 के फॉर्म हाउस में चल रही शराब और हुक्का पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर दो महिला समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है. मौके से पुलिस ने हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू और शराब की बोतलें आदि बरामद की हैं. इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी फिलहाल तलाश की जा रही है. पुलिस जब पहुंची तो फार्म हाउस पर शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी और आयोजक शराब परोस रहे थे.
एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था कि अवैध रूप से एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद यह छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आयोजकों ने बताया कि पार्टी एक गाने के लॉन्च के लिए की जा रही थी. लेकिन जांच के दौरान काफी अनियमितताएं मिली और मौके से 13 लोगों (जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं) को हिरासत में लिया गया है. मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान मौके से सात हुक्के, 11 डिब्बे तम्बाकू और शराब बोतलें बरामद हुईं. फार्म हाउस के मालिक ने इस पार्टी के लिए कोई परमिशन नही ली थी, न ही कोई आवेदन किया था. इसलिए यहां पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- कोटला मुबारकपुर पुलिस ने दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार