ETV Bharat / state

शराब कारोबार के खिलाफ नवादा पुलिस का बड़ा एक्शन, हजारों लीटर शराब के साथ कई भट्ठियां ध्वस्त - नवादा पुलिस का छापेमारी अभियान

Police Raid In Nawada: नवादा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब नष्ट किया गया. वहीं कई भट्ठियों को धवस्त भी किया गया.

नवादा पुलिस का छापेमारी अभियान
नवादा पुलिस का छापेमारी अभियान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 9:40 AM IST

नवादा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है. हालांकि नवादा पुलिस पुलिस अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और भंडारण क़ो लेकर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रही है. यहां उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने रोह थानाक्षेत्र के भूपेश नगर पहाड़ी और जंगल में छापेमारी कर शराब कारोबारियों की मंशा पर पानी फेर दिया है.

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान: बताया गया कि पुलिस ने जहां अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई और शराब बनाने के लिए जावा महुआ तैयार किया जा रहा था. वहां पहुंच कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 3 हजार जावा महुआ को भी नष्ट किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप है.

पुलिस टीम के साथ वज्र टीम शामिल: बता दें कि रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब क़ो लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी टीम में पुलिस बल के अलावे वज्र टीम शामिल थी. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जिससे धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.

लोकसभा चुनाव और होली को लेकर कार्रवाई: रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि 'शराब कारोबारी आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व क़ो लेकर निर्माण और भंडारण में जूटे हैं. लेकिन नवादा पुलिस कारोबारियों के मंसूबे क़ो पूरा होने नहीं देगी. पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है. होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा.'

पढ़ें: पटना में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों का हमला, दो सिपाही घायल

नवादा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है. हालांकि नवादा पुलिस पुलिस अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और भंडारण क़ो लेकर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रही है. यहां उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने रोह थानाक्षेत्र के भूपेश नगर पहाड़ी और जंगल में छापेमारी कर शराब कारोबारियों की मंशा पर पानी फेर दिया है.

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान: बताया गया कि पुलिस ने जहां अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई और शराब बनाने के लिए जावा महुआ तैयार किया जा रहा था. वहां पहुंच कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 3 हजार जावा महुआ को भी नष्ट किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप है.

पुलिस टीम के साथ वज्र टीम शामिल: बता दें कि रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब क़ो लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी टीम में पुलिस बल के अलावे वज्र टीम शामिल थी. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जिससे धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.

लोकसभा चुनाव और होली को लेकर कार्रवाई: रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि 'शराब कारोबारी आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व क़ो लेकर निर्माण और भंडारण में जूटे हैं. लेकिन नवादा पुलिस कारोबारियों के मंसूबे क़ो पूरा होने नहीं देगी. पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है. होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा.'

पढ़ें: पटना में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों का हमला, दो सिपाही घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.