गोपालगंज: लोकसभा चुनाव और होली को लेकर पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में जिला पुलिस और सीएपीएफ ने संयुक्त रूप से छापामारी की. इस दौरान 17 चोरी के बाइक के साथ 500 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. वहीं शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे.
भारी मात्रा में शराब जब्त: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में कुछ शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में एसडीपीओ प्रांजल जादोपुर थानाध्यक्ष के आलावा भारी संख्या में पुलिस बल और सीएपीएफ शामिल थे.
17 बाइक के साथ शराब जब्त: इस दौरान शराब की होम डिलीवरी करने के लिए रखे गए 17 पीस बाइक बरामद किये गये, जबकि 500 लीटर देसी शराब की बड़ी खेप भी जब्त की गई. वहीं मौके से सभी धंधेबाज फरार हो गए. बरामद बाइक को पुलिस ट्रैक्टर पर लाद कर थाना लेकर पहुंची. वहीं शराब तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
"लोकसभा चुनाव और होली को देखते हुए शराब तस्कर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सूचना प्राप्त हुई कि दियारा इलाके में शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद स्पेशल टीम का गठन कर CAPF के साथ दियारा में रेड किया गया. जहां 17 चोरी की बाइक के साथ लगभग 500 लीटर शराब बरामद किया गया है."- प्रांजल, एसडीपीओ
शराब तस्करों के मंसूबों पर फिरा पानी: दरअसल होली के पूर्व शराब की होम डिलीवरी को लेकर दियारा इलाके में शराब तस्करों ने तैयारी पूरी कर रखी थी. इसको लेकर चोरी के बाइक और शराब का स्टॉक किया जा रहा था ताकि होली में होम डिलीवरी कराई जा सके, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम करते हुए बड़ी कार्यवाई की है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में जमीन खोदा तो निकलने लगी शराब, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Liquor recovered in Munger