ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप हत्याकांडः संदेह के घेरे में फ्रेंड्स, मोबाइल खंगाल रही पुलिस - Police questioning anupam friends - POLICE QUESTIONING ANUPAM FRIENDS

Anupam Kachhap murder case. स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप हत्याकांड की जांच एसआईटी कर रही है. मामले में उसके कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे एसाईटी लगातार पूछताछ कर रही है. इसके अलावा मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है.

Police questioning friends in Sub Inspector Anupam Kachhap murder case
सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की फाइल फोटो और जांच करती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 7:10 AM IST

रांचीः सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या वाली रात पार्टी करने वाले 12 लोग पुलिस की हिरासत में हैं. सभी से एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि अनुपम की हत्या से संबंधित कोई सुराग हासिल हो सके और पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके.

दोस्तों पर निगाह

स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के मामले में पुलिस की एसआईटी जांच में जुटी हुई है. शनिवार देर रात क्राइम सीन क्रिएट कर अधिकारियों ने कांके रिंग रोड में काफी देर तक जांच की. रिंग रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुपम की हत्या में उसके दोस्त ही संदेह के घेरे में हैं. पुलिस की टीम ने स्पेसल ब्रांच हजारीबाग में पदस्थापित पवन कुमार समेत अनुपम के कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया है.

पुलिस को पता चला है कि पवन हजारीबाग से अपना बर्थ डे मनाने के लिए रांची आया था और उसने ही अनुपम को पार्टी में बुलाया था. पुलिस की टीम पवन से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं एसआईटी की एक टीम दारोगा अनुपम का मोबाइल और व्हाट्सएप चैट खंगाल रही है. इस मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग के पहलुओं पर भी जांच कर रही है. अनुपम की भाभी के बयान पर कांके थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है. अनुपम के साथ पार्टी करने वाले सभी हिरासत में हैं.

पार्टी खत्म होने के बाद पवन के घर जा रहा था अनुपम

पुलिस के अनुसार कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड में स्थित इंडियन होटल में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में पवन ने सब इंस्पेक्टर अनुपम को भी बुलाया था. पार्टी में सभी दोस्त अपनी अपनी कार से आये थे. वहीं अनुपम अपनी मोटरसाइकिल से कांके पहुंचा था. पार्टी खत्म होने के बाद अनुपम को चूड़ी टोला स्थित अपने बैचमेट के घर जाना था. सभी दोस्त अपनी अपनी कार से अपने घर की ओर चले गये.

उसका दोस्त पवन अपनी कार से निकलकर अनुपम को पीछे पीछे अपने घर आने को कहा. पवन जब चूड़ी टोली स्थित अपने घर पहुंचा. काफी देर तक जब अनुपम उसके घर नहीं आया तो उसने फोन किया. मगर अनुपम ने फोन नहीं उठाया. जिससे उसे संदेह हुआ और वह उसका मोबाइल लोकेशन के जरीए ढूंढ़ते हुए देर रात 2.30 बजे कांके रिंग रोड स्थित संग्रामपुर पहुंचा तो देखा कि अनुपम मुंह के बल सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा है.

जिसके बाद पवन अनुपम को अपनी गाड़ी में उठाकर रिम्स ले गया, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पवन ने इसकी जानकारी कांके पुलिस को भी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया

घटना स्थल से मिला दो खोखा

घटना के बाद कांके थाने की पुलिस संग्रामपुर पहुंची. पुलिस की टीम ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके पर से अनुपम की मोटरसाइकिल, पर्स, मोबाइल आदि बरामद किया है. अनुपम की हत्या जिस स्थान पर की गई है, वहा का कॉल डंप भी निकाला गया है. जितने भी लोग पार्टी में शामिल थे सभी के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः

पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर अनुपम को दी गई श्रद्धांजलि, गोली मारकर की गई थी हत्या - Tribute paid to Sub Inspector

सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के परिजनों से मिले बाबूलाल मरांडी, विधि-व्यवस्था पर उठाए सवाल - Sub inspector murder

रांची दारोगा मर्डर केस में कांके थानेदार हटाए गए, केके साहु बने नए प्रभारी - Ranchi inspector murder case

दारोगा के मर्डर पर बोले डीजीपी- छोटे भाई को मारा गया है, किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी - Sub inspector murder IN RANCHI

रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे कार्यरत - Sub Inspector shot dead in Ranchi

रांचीः सब इंस्पेक्टर अनुपम की हत्या वाली रात पार्टी करने वाले 12 लोग पुलिस की हिरासत में हैं. सभी से एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि अनुपम की हत्या से संबंधित कोई सुराग हासिल हो सके और पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके.

दोस्तों पर निगाह

स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के मामले में पुलिस की एसआईटी जांच में जुटी हुई है. शनिवार देर रात क्राइम सीन क्रिएट कर अधिकारियों ने कांके रिंग रोड में काफी देर तक जांच की. रिंग रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुपम की हत्या में उसके दोस्त ही संदेह के घेरे में हैं. पुलिस की टीम ने स्पेसल ब्रांच हजारीबाग में पदस्थापित पवन कुमार समेत अनुपम के कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया है.

पुलिस को पता चला है कि पवन हजारीबाग से अपना बर्थ डे मनाने के लिए रांची आया था और उसने ही अनुपम को पार्टी में बुलाया था. पुलिस की टीम पवन से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं एसआईटी की एक टीम दारोगा अनुपम का मोबाइल और व्हाट्सएप चैट खंगाल रही है. इस मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग के पहलुओं पर भी जांच कर रही है. अनुपम की भाभी के बयान पर कांके थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है. अनुपम के साथ पार्टी करने वाले सभी हिरासत में हैं.

पार्टी खत्म होने के बाद पवन के घर जा रहा था अनुपम

पुलिस के अनुसार कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड में स्थित इंडियन होटल में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में पवन ने सब इंस्पेक्टर अनुपम को भी बुलाया था. पार्टी में सभी दोस्त अपनी अपनी कार से आये थे. वहीं अनुपम अपनी मोटरसाइकिल से कांके पहुंचा था. पार्टी खत्म होने के बाद अनुपम को चूड़ी टोला स्थित अपने बैचमेट के घर जाना था. सभी दोस्त अपनी अपनी कार से अपने घर की ओर चले गये.

उसका दोस्त पवन अपनी कार से निकलकर अनुपम को पीछे पीछे अपने घर आने को कहा. पवन जब चूड़ी टोली स्थित अपने घर पहुंचा. काफी देर तक जब अनुपम उसके घर नहीं आया तो उसने फोन किया. मगर अनुपम ने फोन नहीं उठाया. जिससे उसे संदेह हुआ और वह उसका मोबाइल लोकेशन के जरीए ढूंढ़ते हुए देर रात 2.30 बजे कांके रिंग रोड स्थित संग्रामपुर पहुंचा तो देखा कि अनुपम मुंह के बल सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा है.

जिसके बाद पवन अनुपम को अपनी गाड़ी में उठाकर रिम्स ले गया, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पवन ने इसकी जानकारी कांके पुलिस को भी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया

घटना स्थल से मिला दो खोखा

घटना के बाद कांके थाने की पुलिस संग्रामपुर पहुंची. पुलिस की टीम ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके पर से अनुपम की मोटरसाइकिल, पर्स, मोबाइल आदि बरामद किया है. अनुपम की हत्या जिस स्थान पर की गई है, वहा का कॉल डंप भी निकाला गया है. जितने भी लोग पार्टी में शामिल थे सभी के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः

पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर अनुपम को दी गई श्रद्धांजलि, गोली मारकर की गई थी हत्या - Tribute paid to Sub Inspector

सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के परिजनों से मिले बाबूलाल मरांडी, विधि-व्यवस्था पर उठाए सवाल - Sub inspector murder

रांची दारोगा मर्डर केस में कांके थानेदार हटाए गए, केके साहु बने नए प्रभारी - Ranchi inspector murder case

दारोगा के मर्डर पर बोले डीजीपी- छोटे भाई को मारा गया है, किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी - Sub inspector murder IN RANCHI

रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे कार्यरत - Sub Inspector shot dead in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.