लक्सर: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्रेमी युगल को सुरक्षा मुहैया करा दी है. इससे पहले प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज कर हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें सुरक्षा दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने अपने संरक्षण में रखा है. अब उन्हें सोमवार को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा.
लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ताशीपुर गांव निवासी युवक का लकसर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने आपस में जीवन बिताने का निर्णय लिया और कोर्ट मैरिज कर लिया, लेकिन शादी के बाद उन्हें परिवार वालों से अपनी जान को खतरा महसूस हुआ. जिसके बाद दोनों नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई. जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिस को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने के आदेश दिए.
युवक के पिता ने ये आशंका जताते हुए दर्ज कराया है मुकदमा: वहीं, हाईकोर्ट के आदेश पर लक्सर पुलिस ने प्रेमी युगल (पति-पत्नी) को सुरक्षा मुहैया करा दी है. इसके अलावा प्रेम विवाह करने वाली युवती को कोर्ट में पेश कर 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं. बताया जा रहा है कि युवक के पिता निवासी ताशीपुर (मंगलौर) ने युवती के पिता समेत 20-25 लोगों पर प्रेमी युगल के अपहरण का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.
"पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रेमी युगल (पति-पत्नी) को पुलिस सुरक्षा में ले लिया गया है. अब प्रेमी युगल को सोमवार यानी 2 सितंबर को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा." - राजीव रौथाण, कोतवाली प्रभारी, लक्सर
ये भी पढ़ें-