शिमला: विधानसभा में आज से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के लिए पुलिस का त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात हो गया है. विधानसभा परिसर के बाहर पूरे शहर में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. करीब 6 कंपनियों के 676 जवान सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं. विधानसभा के मानसून सत्र से महज एक दिन पहले सोमवार को शिमला में एसपी संजीव गांधी ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
बिना परमिट नहीं मिलेगी एंट्री
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि विधानसभा परिसर में सिर्फ पास व परमिट वाले लोगों को एंट्री मिल पाएगी. इसके अलावा किसी को भी विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा. निर्धारित मानकों के तहत शिमला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों के अलावा होमगार्ड व क्यूआरटी तैनात की गई है, जो आंतरिक व बाह्य सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
स्पेशल कमांडो तैनात
इसके अलावा पुलिस ने स्पेशल एक्शन ग्रुप का गठन किया है. सत्र के दौरान किसी को भी परिसर में हथियार ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. निजी सुरक्षा व ड्राइवर भी गाड़ियों में विधानसभा के बाहर ही रहेंगे. विधानसभा के प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. वीआईपी द्वार पर दो विशेष कमांडो तैनात किए गए हैं.
5 सेक्टर में बंटा शहर
विधानसभा सत्र में सुरक्षा को देखते हुए शिमला पुलिस ने शहर को 5 सेक्टरों में बांटा है. हर सेक्टर का जिम्मा एक नोडल अधिकारी को दिया गया है. इस अधिकारी के अधीन पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं, शहर में सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. बाहर से आने वाले वाहनों एवं बसों की भी तलाशी ली जाएगी. ऐसे में शहर में अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसकी तलाशी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी से माफी मांगें कर्मचारी नेता', मानहानि का केस करने की चेतावनी