ETV Bharat / state

छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने आई युवती के साथ पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता, SP ने किया निलंबित - राजस्थान पुलिस

बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस थाने में छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आई युवती के साथ पुलिस थाने में तैनात दो कांस्टेबल ने अभद्रता की. इस मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई की है.

Police personnel misbehaved with the girl
युवती के साथ पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 10:03 AM IST

बीकानेर. राजस्थान पुलिस का 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' के ध्येय वाक्य को पलीता लगाने का एक मामला बीकानेर में सामने आया है. बीकानेर के नोखा थाने में छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने में आई युवती से थाने में ही पुलिसकर्मियों ने ना सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि अश्लीलता भी की. युवती ने नोखा थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने दो कांस्टेबल सागर और विक्रम को निलंबित कर दिया. वहीं, थानाधिकारी आलोक को मामले में बेवजह देरी करने के चलते लाइन हाजिर कर दिया है.

ये था मामला : नोखा थाने में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नोखा बाजार में लगे एक मेले में गई थी, जहां एक युवक ने उसके साथ अभद्रता की और जबरदस्ती करने की कोशिश की. बाजार में उसने चिल्लाते हुए विरोध किया, जिसके बाद आसपास के लोग लोग आ गए और वह युवक वहां से भाग गया. इस घटना के बाद युवती आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंची लेकिन थाने में उसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय थाने में मौजूद दो कांस्टेबल ने उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया और अभद्रता की.

पूर्व विधायक ने उठाया मामला : थाने में युवती के साथ हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने इस मामले में आला अधिकारियों से बात की. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी तेजस्विनी गौतम ने इस पूरे मामले की जांच नोखा सीओ संजय बोथरा को सौंपी है.

इसे भी पढ़ें- मकान के किराए के बदले विवाहिता से मांगी अस्मत, पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

होमगार्ड ने भी किया विरोध : उधर इस मामले को लेकर होमगार्ड जवानों ने भी विरोध जताया है. दरअसल, नोखा थाने में ही तैनात होमगार्ड जवान ड्यूटी पर आने के दौरान हाजिरी लगाने के लिए थाने आया था. होमगार्ड जवान चुन्नीलाल ने आरोप लगाया कि इस दौरान दोनों कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद होमगार्ड जवान ने अपने साथियों को इसकी सूचना दी और सारे होमगार्ड जवान नोखा थाने पहुंच गए.

"मामले की जानकारी मिलने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. SHO को लाइन हाजिर किया है. मामले की जांच सीओ नोखा करेंगे."- तेजस्विनी गौतम, SP बीकानेर

"राजस्थान मे कानून का राज, जंगलराज कतई बर्दाश्त नहीं होगा. पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे मे बताया गया है. हम दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सेवा से बर्खास्त किए जाने की मांग करते हैं. जिम्मेदार अधिकारी की जबावदेही तय करके कार्यवाही की जाए" - बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व विधायक

बीकानेर. राजस्थान पुलिस का 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' के ध्येय वाक्य को पलीता लगाने का एक मामला बीकानेर में सामने आया है. बीकानेर के नोखा थाने में छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने में आई युवती से थाने में ही पुलिसकर्मियों ने ना सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि अश्लीलता भी की. युवती ने नोखा थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने दो कांस्टेबल सागर और विक्रम को निलंबित कर दिया. वहीं, थानाधिकारी आलोक को मामले में बेवजह देरी करने के चलते लाइन हाजिर कर दिया है.

ये था मामला : नोखा थाने में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नोखा बाजार में लगे एक मेले में गई थी, जहां एक युवक ने उसके साथ अभद्रता की और जबरदस्ती करने की कोशिश की. बाजार में उसने चिल्लाते हुए विरोध किया, जिसके बाद आसपास के लोग लोग आ गए और वह युवक वहां से भाग गया. इस घटना के बाद युवती आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंची लेकिन थाने में उसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय थाने में मौजूद दो कांस्टेबल ने उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया और अभद्रता की.

पूर्व विधायक ने उठाया मामला : थाने में युवती के साथ हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने इस मामले में आला अधिकारियों से बात की. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी तेजस्विनी गौतम ने इस पूरे मामले की जांच नोखा सीओ संजय बोथरा को सौंपी है.

इसे भी पढ़ें- मकान के किराए के बदले विवाहिता से मांगी अस्मत, पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

होमगार्ड ने भी किया विरोध : उधर इस मामले को लेकर होमगार्ड जवानों ने भी विरोध जताया है. दरअसल, नोखा थाने में ही तैनात होमगार्ड जवान ड्यूटी पर आने के दौरान हाजिरी लगाने के लिए थाने आया था. होमगार्ड जवान चुन्नीलाल ने आरोप लगाया कि इस दौरान दोनों कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद होमगार्ड जवान ने अपने साथियों को इसकी सूचना दी और सारे होमगार्ड जवान नोखा थाने पहुंच गए.

"मामले की जानकारी मिलने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. SHO को लाइन हाजिर किया है. मामले की जांच सीओ नोखा करेंगे."- तेजस्विनी गौतम, SP बीकानेर

"राजस्थान मे कानून का राज, जंगलराज कतई बर्दाश्त नहीं होगा. पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे मे बताया गया है. हम दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सेवा से बर्खास्त किए जाने की मांग करते हैं. जिम्मेदार अधिकारी की जबावदेही तय करके कार्यवाही की जाए" - बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.