देहरादून: उत्तराखंड में इस साल रिकॉर्ड तोड़ भीषण गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि दोपहर में तापमान पर 42 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. इस चिलचिलाती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस तपती और चिलचिलाती धूप में सड़कों पर खड़े होकर काम कर रहे हैं. इसमें चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड मुख्य रूप से हैं. ये सभी ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप में खड़े होकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
तपती गर्मी का प्रकोप सिस्टम पर भी भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बदलते मौसम के बीच भीषण बढ़ती गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बढ़ती भीषण गर्मी के चलते न सिर्फ आम जन जीवन भी प्रभावित होने लगा है बल्कि चिलचिलाती इस भीषण गर्मी में दोपहर के वक्त ड्यूटी करने वाले होमगार्ड पीआरडी के जवान और पुलिस फोर्स के लिए भी काफी चुनौती बढ़ गई है.
ताकि आप न हो परेशान, धूप में ड्यूटी कर रहे जवान: भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के चलते सड़कों पर चौपहिया वाहनों की तादात दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करना और ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करना ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी रहती है. इसी बीच बढ़ते वाहनों की संख्या के साथ ही ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण की चुनौती भी अब ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों के लिए बड़ी समस्या का रूप धारण करने लगा है. इन तमाम चुनौतियों के बावजूद सड़को के किनारे खड़े पुलिस कर्मी, अपने काम को प्राथमिकता देते दिखाई दे रहे हैं. जिससे आवागम करने वाले लोगो को जाम में न फंसना पड़े.
धूप, बारिश, सभी मौसम की हुई आदत: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे कर्मचारियों ने बताया अपने कर्तव्यों का पालन करना उनका पहला फर्ज है. उनकी कोशिश रहती है कि जाम न लगे, यातायात सुचारू रूप से चलता रहे. ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे होमगार्ड ने कहा उनका सौभाग्य है कि उन्हें वर्दी पहनने को मिली है. जनता की समस्याओं को देखते हुए उन्हें गर्मी महसूस नहीं होती है. खुद को गर्मी से बचने के लिए हैट और मास्क का इस्तेमाल करने के साथ ही पानी भी पीते रहते हैं. जिससे खुद ही हाइड्रेड रखा जा सके. उन्होंने कहा गर्मी ही नही बल्कि हर मौसम में हमें काम करना पड़ता. अब उन्हें इसकी आदत हो गई है.
ट्रैफिक कर्मियों के लिए हो वैकल्पिक व्यवस्था: ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में लगे ट्रैफिक कर्मियों के सवाल पर राहगीरों ने कहा विकास के चलते पेड़ काटे जा रहे हैं, लेकिन पेड़ लगाए नहीं जा रहे हैं. जिसके चलते गर्मी बढ़ रही है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सैल्यूट किया. उन्होंने कहा ये सभी लोग हमारे लिए सड़कों पर हैं. सरकार को इन पुलिसकर्मियों के लिए कुछ न कुछ वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.
अभी और सताएगी गर्मी, जारी रहेगी हीटवेव: प्रदेश के तमाम हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जनता को इससे राहत मिलेगी. दूसरी ओर चिलचिलाती धूप के दौरान सड़कों पर मुंह पर कपड़ा लपेटकर एक प्रेरणा का कार्य करने वाले जवानों को भी राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अभी कुछ और दिनों तक राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है. अभी लगातार हीटवेव का सिलसिला जारी रहेगा. ऐसे में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है, ताकि ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले जवानों को इस भीषण गर्मी में थोड़ी राहत दी जा सके.
पढ़ें- भीषण गर्मी का कहर, पुलिस ने लोगों को दी राहत, ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग को किया कम