ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान करवाने के लिए पुलिस बल तैयार, अधिकारियों ने जवानों को किया ब्रीफ - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Police briefing regarding voting in fourth phase of Lok Sabha election. लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में झारखंड में मतदान होगा. इस चरण में रांची जिला से दो लोकसभा सीट के कई क्षेत्र आते हैं. इसको लेकर रांची एसएसपी ने मतदान को लेकर पुलिस जवानों को ब्रीफ किया.

police personnel briefing regarding voting in fourth phase of Lok Sabha election 2024
मतदान को लेकर पुलिस जवानों की ब्रीफिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 11, 2024, 6:31 PM IST

Updated : May 11, 2024, 7:35 PM IST

मतदान को लेकर पुलिस जवानों की ब्रीफिंग (ETV Bharat)

रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है. शनिवार को रांची के धुर्वा स्थित विस्थापित भवन में चुनाव ड्यूटी में जाने वाले जवानों को अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ किया गया.

तमाड़ और मांडर में जवानों की तैनाती

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खूंटी और लोहरदगा संसदीय सीट पर मतदान होना है. खूंटी और लोहरदगा के कुछ क्षेत्र रांची जिला में भी पड़ते हैं. रांची के तमाड़ और मांडर में जिन सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने से पहले रांची में पुलिस अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ किया गया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 मई को खूंटी और लोहरदगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पोलिंग ड्यूटी में जाने वाले जवानों को शनिवार को ब्रीफ किया गया है.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची का तमाड़ विधानसभा क्षेत्र खूंटी लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. वहीं मांडर विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसे में जवानों को मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचना है. ईवीएम मशीन को किस तरह से ले जाना है और फिर कैसे सुरक्षित उसे स्ट्रांग रूम तक पहुंचना है. इन तमाम बातों की जानकारी जवानों को दी गई.

दो स्टेट में चुनाव संपन्न करवा कर लौटे हैं जवान

रांची के तमाड़, मांडर और लापुंग जैसे अर्द्ध नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों के साथ साथ राज्य बलों की तैनाती की जा रही है. जिन जवानों को पुलिस अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ किया गया, उन्होंने गुजरात और तमिलनाडु में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाया है, अब वही जवान झारखंड पहुंचे हैं. गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों से झारखंड की स्थिति थोड़ा भिन्न है. यहां तमाड़ और लापुंग नक्सल प्रभावित है, ऐसे में उन्हें बूथ तक जाने और मतदान खत्म होने तक तमाम तरह के सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलगढ़ के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, मतदान केंद्र में बिताएंगे 48 घंटे से ज्यादा समय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- बूढ़ापहाड़ और झारखंड-बिहार सीमा पर 10 मतदान केंद्रों को किया रिलोकेट, 35 कंपनी से अधिक सुरक्षा बल तैनात - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में पहले चरण के मतदान का काउंट डाउन शुरु, सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में कौन कौन से मुद्दे हैं हावी - Lok Sabha Election 2024

मतदान को लेकर पुलिस जवानों की ब्रीफिंग (ETV Bharat)

रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है. शनिवार को रांची के धुर्वा स्थित विस्थापित भवन में चुनाव ड्यूटी में जाने वाले जवानों को अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ किया गया.

तमाड़ और मांडर में जवानों की तैनाती

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खूंटी और लोहरदगा संसदीय सीट पर मतदान होना है. खूंटी और लोहरदगा के कुछ क्षेत्र रांची जिला में भी पड़ते हैं. रांची के तमाड़ और मांडर में जिन सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने से पहले रांची में पुलिस अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ किया गया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 मई को खूंटी और लोहरदगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पोलिंग ड्यूटी में जाने वाले जवानों को शनिवार को ब्रीफ किया गया है.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची का तमाड़ विधानसभा क्षेत्र खूंटी लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. वहीं मांडर विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसे में जवानों को मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचना है. ईवीएम मशीन को किस तरह से ले जाना है और फिर कैसे सुरक्षित उसे स्ट्रांग रूम तक पहुंचना है. इन तमाम बातों की जानकारी जवानों को दी गई.

दो स्टेट में चुनाव संपन्न करवा कर लौटे हैं जवान

रांची के तमाड़, मांडर और लापुंग जैसे अर्द्ध नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों के साथ साथ राज्य बलों की तैनाती की जा रही है. जिन जवानों को पुलिस अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ किया गया, उन्होंने गुजरात और तमिलनाडु में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाया है, अब वही जवान झारखंड पहुंचे हैं. गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों से झारखंड की स्थिति थोड़ा भिन्न है. यहां तमाड़ और लापुंग नक्सल प्रभावित है, ऐसे में उन्हें बूथ तक जाने और मतदान खत्म होने तक तमाम तरह के सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलगढ़ के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, मतदान केंद्र में बिताएंगे 48 घंटे से ज्यादा समय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- बूढ़ापहाड़ और झारखंड-बिहार सीमा पर 10 मतदान केंद्रों को किया रिलोकेट, 35 कंपनी से अधिक सुरक्षा बल तैनात - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में पहले चरण के मतदान का काउंट डाउन शुरु, सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में कौन कौन से मुद्दे हैं हावी - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 11, 2024, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.