ETV Bharat / state

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर हमला, फाड़ी वर्दी - Attack on Police

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 12:24 PM IST

Police officials Attacked : दौसा में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं ने हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला
आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला (ETV Bharat Dausa)

दौसा : जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि आरोपियों के घर की महिलाओं ने उनके साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी. बांदीकुई पुलिस ने मामले मारपीट और राजकार्य में बाधा के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिसकर्मियों से मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ऐसे में मामले की जांच की जा रही है. मामले में आरोपियों के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. : प्रेम चंद, थाना प्रभारी, बांदीकुई

इसे भी पढे़ं : शराबी बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल - Attack on policemen

ये है मामला : बांदीकुई थाना प्रभारी प्रेम चंद ने बताया कि आरोपियों की पत्नियों और घर की अन्य महिलाओं की ओर से पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की बात सामने आई है. ऐसे में मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की मानपुर थाना पुलिस के भगवान सिंह और अनिल एक मामले में 18 अगस्त को आरोपी रामरतन, चेतराम और रिंकू की गिरफ्तारी के लिए जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में गए थे.

कार्रवाई से नाराज महिलाओं ने पुलिस से की मारपीट : इस दौरान पुलिस कार्रवाई से नाराज आरोपियों की पत्नियों ने पुलिसकर्मी भगवान सिंह और अनिल के साथ मारपीट की. घटना में पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और चस्मा भी टूट गया. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.

दौसा : जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि आरोपियों के घर की महिलाओं ने उनके साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी. बांदीकुई पुलिस ने मामले मारपीट और राजकार्य में बाधा के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिसकर्मियों से मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ऐसे में मामले की जांच की जा रही है. मामले में आरोपियों के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. : प्रेम चंद, थाना प्रभारी, बांदीकुई

इसे भी पढे़ं : शराबी बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल - Attack on policemen

ये है मामला : बांदीकुई थाना प्रभारी प्रेम चंद ने बताया कि आरोपियों की पत्नियों और घर की अन्य महिलाओं की ओर से पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की बात सामने आई है. ऐसे में मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की मानपुर थाना पुलिस के भगवान सिंह और अनिल एक मामले में 18 अगस्त को आरोपी रामरतन, चेतराम और रिंकू की गिरफ्तारी के लिए जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में गए थे.

कार्रवाई से नाराज महिलाओं ने पुलिस से की मारपीट : इस दौरान पुलिस कार्रवाई से नाराज आरोपियों की पत्नियों ने पुलिसकर्मी भगवान सिंह और अनिल के साथ मारपीट की. घटना में पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और चस्मा भी टूट गया. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.