गोड्डाः जिले में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है, जिसमें एक बहादुर पुलिस अफसर ने जान हथेली पर लेकर दो बच्चों की जान बचा ली. मामला बलबड्डा थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधिकारी ने आग में फंसे दो बच्चों को सुरक्षित निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना में एक महिला की मौत हो गई.
दरअसल बलबड्डा थाना क्षेत्र के सोनगुजजी गांव में एक घर में अचानक चूल्हे से आग लग गयी. जिसमें एक बच्चा और महिला बुरी तरह फंस गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि बच्चा घर के अंदर फंसा है. गैस सिलिंडर होने की वजह से कोई अंदर नहीं जा रहा था. इस पर थाना प्रभारी राहुल चौबे ने हिम्मत जुटाई और बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस की बहादुरी की सभी सराहना कर रहे हैं.
थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने कहा कि जैसे उन्हें सूचना मिली तो वे मौके पहुंचे फिर एक बच्चे के घर के अंदर फंसे होने की बात कही जा रही थी लेकिन गैस सिलिंडर के डर से कोई अंदर नहीं जा रहा था. ऐसे में उन्होंने हिम्मत जुटाई और घर में घुसा तो अंदर से रोने की आवाज आई. बच्चा चौकी के नीचे था, उसे निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया.
बता दें बच्चे की मां सोनी देवी की अगलगी में मौत हो गयी, तो दूसरी ओर बच्चे के पिता गोपाल मिश्र की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी मौत सर्प दंश से हुई थी. गोड्डा पुलिस के मानवीय चेहरा जान जोखिम में डाल बचाई बच्चे की जान हर तरह सराहना हो रही है.
बता दें कि इससे पूर्व कोरोना काल में एक पुलिस द्वारा आम आदमी को पैसा देता पुलिस हो, या फिर पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्वारा एक शव को अपने कंधे पर ढोकर श्मशान ले जाने का वीडियो सामने आया था, जिसकी सराहना राज्य भर में हुई थी और पदाधिकारी सम्मानित हुए थे. अब एक बार फिर इस वीडियो ने लोगों का दिल जीता है.
ये भी पढ़ेंः
दुमका में बढ़ता अपराध! अलग-अलग घटना में दो की हत्या, एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
ड्रग्स के खिलाफ रांची पुलिस का महाअभियान, जनता भी बनेगी भागीदार, हेल्प लाइन नंबर 9153886238 जारी