ETV Bharat / state

कांकेर के चिलपरस में पुलिस नक्सली मुठभेड़, जंगल की आड़ लेकर भागे माओवादी - Police Naxalite encounter in Kanker

Police Naxalite Encounter In Kanker कांकेर में चिलपरस के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए. इलाके में सर्चिंग चल रही है.

Police Naxalite encounter in Kanker
कांकेर में मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 11:36 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 1:20 PM IST

कांकेर: कोयलीबेड़ा क्षेत्र के चिलपरस के जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों की टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. कांकेर एसपी आई के एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्ठि की है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस पार्टी पूरी तरह सुरक्षित है.

डीआरजी और पुलिस की टीम सुरक्षित: कांकेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कल्याण एलेसेला ने बताया कि डीआरजी की टीम और पुलिस गुरुवार सुबह गश्त अभियान पर निकली थी इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. नक्सली भाग गए. सभी जवान सुरक्षित है.

कांकेर में लगातार हो रही नक्सली घटनाएं: हाल ही में कांकेर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली थी. जिसमे एक नक्सली कमांडर को जवानों ने मार गिराया था. इससे पहले भी जवानों ने 3 नक्सलियों को खत्म किया. कांकेर के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के चिलपरस में नए कैम्प खुलने से नक्सली लगातार बैकफुट में है. लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजापुर में क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली: बीजापुर में 12 मार्च को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर के दौरान क्रॉस फायरिंग में बोड़गा गांव की रहने वाली एक महिला को गोली लग गई. इस गोलीबारी में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. भैरमगढ़ अस्पताल में इलाज के बाद महिला को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सल साहित्य मिला है.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
भूपेश बघेल का सरकार पर सियासी प्रहार, फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों को निशाना बना रही सरकार


कांकेर: कोयलीबेड़ा क्षेत्र के चिलपरस के जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों की टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. कांकेर एसपी आई के एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्ठि की है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस पार्टी पूरी तरह सुरक्षित है.

डीआरजी और पुलिस की टीम सुरक्षित: कांकेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कल्याण एलेसेला ने बताया कि डीआरजी की टीम और पुलिस गुरुवार सुबह गश्त अभियान पर निकली थी इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. नक्सली भाग गए. सभी जवान सुरक्षित है.

कांकेर में लगातार हो रही नक्सली घटनाएं: हाल ही में कांकेर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली थी. जिसमे एक नक्सली कमांडर को जवानों ने मार गिराया था. इससे पहले भी जवानों ने 3 नक्सलियों को खत्म किया. कांकेर के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के चिलपरस में नए कैम्प खुलने से नक्सली लगातार बैकफुट में है. लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजापुर में क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली: बीजापुर में 12 मार्च को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर के दौरान क्रॉस फायरिंग में बोड़गा गांव की रहने वाली एक महिला को गोली लग गई. इस गोलीबारी में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. भैरमगढ़ अस्पताल में इलाज के बाद महिला को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सल साहित्य मिला है.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
भूपेश बघेल का सरकार पर सियासी प्रहार, फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों को निशाना बना रही सरकार


Last Updated : Mar 14, 2024, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.