ETV Bharat / state

गरियाबंद पुलिस नक्सली एनकाउंटर में एक महिला नक्सली घायल - गरियाबंद पुलिस

Police naxalite encounter in Gariaband: गरियाबंद में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में एक महिला नक्सली घायल हो गई है. गरियाबंद पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

Police naxalite encounter in Gariaband
गरियाबंद में पुलिस माओवादी मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:59 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में एक महिला नक्सली घायल हो गई है. पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात में इस खबर की पुष्टि की है. लगातार गरियाबंद के इलाकों में नक्सलियों की हलचल देखी जा रही थी. इस बात की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की तरफ से पुलिस टीम को मैनपुर के इलाके में रवाना किया गया.

मैनपुर में हुई मुठभेड़: गरियाबंद के एसपी अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि मुठभेड़ मैनपुर में हुआ. गुरुवार को दोपहर में मैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सिकासेर बांध के पास एक जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों का आमना सामना हो गया. जिला बल की एक टीम यहां नक्सल विरोधी अभियान पर थी. तभी पुलिस की मौजदूगी होने पर नक्सलियों ने गोलाबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.

सर्चिंग के दौरान घायल अवस्था में मिली महिला नक्सली: सर्चिंग के दौरान घायल अवस्था में महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे इलाज के लिए गरियाबंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह सुकमा जिले के सिलगेर गांव की है. महिला नक्सली माओवादियों के 10 नंबर कंपनी में तैनात थी.

बता दें कि इन दिनों लगातार नक्सली और सुरक्षाबल के जवानों के बीच लगातार मुठभेड़ देखने को मिल रहा है. हाल ही में बीजापुर में तीन नक्सली ढ़ेर हो गए थे. मामले में एक जवान की हालत भी गंभीर हो गई थी.

गरियाबंद: गरियाबंद में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में एक महिला नक्सली घायल हो गई है. पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात में इस खबर की पुष्टि की है. लगातार गरियाबंद के इलाकों में नक्सलियों की हलचल देखी जा रही थी. इस बात की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की तरफ से पुलिस टीम को मैनपुर के इलाके में रवाना किया गया.

मैनपुर में हुई मुठभेड़: गरियाबंद के एसपी अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि मुठभेड़ मैनपुर में हुआ. गुरुवार को दोपहर में मैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सिकासेर बांध के पास एक जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों का आमना सामना हो गया. जिला बल की एक टीम यहां नक्सल विरोधी अभियान पर थी. तभी पुलिस की मौजदूगी होने पर नक्सलियों ने गोलाबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.

सर्चिंग के दौरान घायल अवस्था में मिली महिला नक्सली: सर्चिंग के दौरान घायल अवस्था में महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे इलाज के लिए गरियाबंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह सुकमा जिले के सिलगेर गांव की है. महिला नक्सली माओवादियों के 10 नंबर कंपनी में तैनात थी.

बता दें कि इन दिनों लगातार नक्सली और सुरक्षाबल के जवानों के बीच लगातार मुठभेड़ देखने को मिल रहा है. हाल ही में बीजापुर में तीन नक्सली ढ़ेर हो गए थे. मामले में एक जवान की हालत भी गंभीर हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.