बरेली: जिले के शाही थाना क्षेत्र में हेमलता चर्चित केस का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया.
बताया जा रहा है कि हेमलता की 14 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके पति राजकुमार ने पुलिस को बताया था कि 14 मई को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से अपने गांव लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसके बाइक को रोक लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने हेमलता को गोली दी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को हेमलता के पति पर हत्या का शक हुआ, तो पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस पुछताछ के दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल ली.
आरोपी पति ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी शादी हेमलता से मई 2023 में हुई थी. शुरू में, तो कुछ दिनों तक हम दोनों के संबंध अच्छे रहे थे, लेकिन उसकी पत्नी मोबाइल से बहुत ज्यादा बात करती थी. रील बनाने की भी शौकीन थी. इसी शक की वजह से वह हेमलता को उसके परिजनों व रिश्तेदारों से फोन पर बात न करने देता था. वह हेमलता के साथ मारपीट भी करता था. वह हेमलता को फोन भी नहीं देता था और न ही किसी और से बात करने देता था. हेमवती के गर्भवती होने पर भी शक करने के कारण अभियुक्त राजकुमार ने अपनी पत्नी हेमलता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने दोस्त रामबहादुर के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने कोशिश की थी.