ETV Bharat / state

कोडरमा में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, सड़क पर शव रख प्रदर्शन कर रहे थे लोग, समझाने गई पुलिस पर किया था पथराव - Lathicharg in Koderma - LATHICHARG IN KODERMA

कोडरमा में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.

LATHICHARG IN KODERMA
LATHICHARG IN KODERMA
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 10:53 PM IST

कोडरमा में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज

कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र में रांची-पटना एनएच 20 पर जामु खाड़ी के पास शव को सड़क पर रख हंगामा कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. बताया जाता है कि बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक वयक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीण शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे थे.

जामु खाड़ी के पास सड़क पर हंगामे और प्रदर्शन के कारण रांची पटना एनएच 20 पूरी तरह से जाम हो गया. जाम की सूचना पर चंदवारा थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के प्रयास करने लगे. लेकिन ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और उनका आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस को भी स्तिथि को संभालने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी.

ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में चंदवारा थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में कई ग्रामीणों के घायल होने की भी सूचना है. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, पुलिस घटना स्थल पर मोर्चा संभाले हुई है और सड़क जाम को हटाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग आक्रोशित थे और जाम हटाने के लिए जैसे ही पुलिस ने सख्ती बरती, लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:

बोकारो में लाठीचार्जः सीआईएसएफ और प्लांट सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां, पत्रकारों को भी पीटा

धनबाद पुलिस पर महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप, आउट सोर्सिंग कंपनी के खिलाफ कर रही थी धरना प्रदर्शन

कोडरमा में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज

कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र में रांची-पटना एनएच 20 पर जामु खाड़ी के पास शव को सड़क पर रख हंगामा कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. बताया जाता है कि बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक वयक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीण शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे थे.

जामु खाड़ी के पास सड़क पर हंगामे और प्रदर्शन के कारण रांची पटना एनएच 20 पूरी तरह से जाम हो गया. जाम की सूचना पर चंदवारा थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के प्रयास करने लगे. लेकिन ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और उनका आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस को भी स्तिथि को संभालने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी.

ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में चंदवारा थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में कई ग्रामीणों के घायल होने की भी सूचना है. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, पुलिस घटना स्थल पर मोर्चा संभाले हुई है और सड़क जाम को हटाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग आक्रोशित थे और जाम हटाने के लिए जैसे ही पुलिस ने सख्ती बरती, लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:

बोकारो में लाठीचार्जः सीआईएसएफ और प्लांट सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां, पत्रकारों को भी पीटा

धनबाद पुलिस पर महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप, आउट सोर्सिंग कंपनी के खिलाफ कर रही थी धरना प्रदर्शन

Last Updated : Mar 28, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.