कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र में रांची-पटना एनएच 20 पर जामु खाड़ी के पास शव को सड़क पर रख हंगामा कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. बताया जाता है कि बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक वयक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीण शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे थे.
जामु खाड़ी के पास सड़क पर हंगामे और प्रदर्शन के कारण रांची पटना एनएच 20 पूरी तरह से जाम हो गया. जाम की सूचना पर चंदवारा थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के प्रयास करने लगे. लेकिन ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और उनका आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस को भी स्तिथि को संभालने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी.
ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में चंदवारा थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में कई ग्रामीणों के घायल होने की भी सूचना है. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, पुलिस घटना स्थल पर मोर्चा संभाले हुई है और सड़क जाम को हटाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग आक्रोशित थे और जाम हटाने के लिए जैसे ही पुलिस ने सख्ती बरती, लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: