पटनाः बिहार के पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. कई ग्राम रक्षा दल के लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं ग्राम रक्षा दल की एक महिला घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ग्राम रक्षा दल का विरोध प्रदर्शनः आज शुक्रवार को अचानक ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सैकड़ों महिला और पुरुष कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचकर अपनी वेतनमान और स्थाई नौकरी को लेकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद भी दोनों के बीच काफी देर तक झड़प और हाथापाई भी हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मी के साथ ग्राम रक्षा दल के कर्मचारी भी घायल हो गए हैं, पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है.
पहले भी कर चुके हैं कई बार प्रदर्शन: दरअसल ग्राम रक्षा दल की 2012 में बहाली हुई थी. पुलिस मित्र की बहाली में कुछ पैसे देने की भी बात कही गई थी. नियुक्ति के बाद पैसा नहीं मिलने पर यह लोग कई वर्षों से प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, वहीं पिछली बार भी इन लोगों के द्वारा सुबह-सुबह भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया था. उस समय भी जमकर रोड़े पत्थर चले थे और लाठीचार्ज हुई थी.
क्या है डीएसपी का कहना?: लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्णा वाली प्रसाद ने बताया है कि बिना सूचना के ग्राम रक्षा दल के लोग बीजेपी कार्यालय पहुंच गए थे और प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि पुलिस के द्वारा काफी समझाया बुझाया गया, लेकिन नहीं माने जिसके बाद पुलिस के द्वारा बल प्रयोग कर उन्हें यहां से भगाया गया.
"धरना प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में धरनास्थल बनाया गया है. वहां धरना प्रदर्शन करना चाहिए. काफी समझाया गया लेकिन ये लोग नहीं माने, तब कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा"- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी
'वार्तालाप के लिए बुलाया गया था': वहीं ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने बताया कि दो चार रोज पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बात हुई थी. वार्तालाप के लिए बुलाया गया था, लेकिन हमलोगों पर लाठीचार्ज कर दिया गया. इसमें मेरे कई कर्मी घायल हो गए हैं. कुछ लोगों पुलिस थाने भी ले गई है, ये बिल्कुल गलत किया गया है.
"हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से सिर्फ मिलने आए थे. हमलोगों की सिर्फ एक मांग है सरकार वेतनाम देना शुरू करे और नौकरी स्थाई की जाए. हम यह मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं,लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है"- सिकंदर पासवान, प्रदेश अध्यक्ष, ग्राम रक्षा दल
क्या हैं ग्राम रक्षा दल की मांगें : साल 2012 से ग्राम रक्षा दल नौकरी स्थाई करने की मांग और वेतनमान की मांग कर रहे है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने प्रदर्शन किया था, सरकार से उन्हें आश्वासन भी मिला कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. इसके बाद भी आज तक उनकी नहीं सुनी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: 2 अप्रैल को समायोजन की मांग को लेकर एकत्रित होंगे हजारों पुलिस मित्र, सरकार को दी चेतावनी