रामपुरः जिले में एक बेखौफ चोर की दुस्साहस का मामला सामने आया है. यह चोर यूपी पुलिस का डायल 112 वाहन ही ले उड़ा. वाहन से कुछ दूर चाय पीने के लिए गए पुलिस वाले जब लौटे तो वाहन गायब देख उनके हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में आलाअधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. यह पता लगते ही महकमे भी हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद वाहन थोड़ी दूरी पर पुलिस ने बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस इसे चोरी नहीं मान रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि एक युवक जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था वह गैरेज से ले गया था. कार थोड़ी दूर से बरामद कर ली गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना 16 जून की है. दरअसल, जनपद रामपुर थाना कैमरी क्षेत्र में 16 जून की रात यूपी 112 की टीम वाहन से क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान यूपी 112 कार में सवार पुलिस कर्मी ईदगाह मोहल्ले में गाड़ी खड़ी कर एक होटल पर चाय नाश्ता करने रुक गये. चाबी गाड़ी में ही लगी थी. चाय नाश्ते के बाद जब 112 की टीम लौटी तो 112 कार ग़ायब थी. यह देखते ही टीम के हाथ-पांव फूल गए.
टीम ने इधर-उधर तलाश किया फिर अपने आलाअधिकारियों को इसकी सूचना दी. यह पता लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खामोशी के साथ पुलिस ने गाड़ी की तलाश की तो लगभग 2 से 3 घंटे बाद गाड़ी केमरी थाना क्षेत्र के स्वार खुर्द गांव में लावारिस हालत में खड़ी मिली. उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. थाना कैमरी में यूपी 112 की तीन वाहन है जो 24 घंटे क्षत्र में कॉम्बिंग करती रहती है.
इस बारे में केमरी थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान का कहना है कि उनकी गाड़ी गैरेज में मरम्मत के लिए गई थी वहां से कोई युवक जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था स्टार्ट कर ले गया. कुछ दूरी पर ले जाकर उसने गाड़ी खड़ी कर दी. वहीं, एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले का पता कराएंगे.
ये भी पढ़ेंःदस वजहें, आखिर राहुल गांधी ने क्यों नहीं छोड़ा UP, क्यों प्रियंका के जिम्मे साउथ, क्या तुरूप का इक्का बनीं अमेठी-रायबरेली सीट