ETV Bharat / state

धनबाद में पुलिस जवान की गोली लगने से मौत, नक्सली इलाके टुंडी में थी पोस्टिंग - POLICE JAWAN DIED IN DHANBAD

धनबाद में पुलिस के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. जवान नक्सली इलाके टुंडी में तैनात था.

police-jawan-died-due-to-gunshot-in-dhanbad
अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिस टीम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 11:13 AM IST

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में तैनात झारखंड पुलिस के हवलदार को गोली लग गई. गोली लगने के बाद उसे आनन फानन में SNMMCH अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अजीत कुमार, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. मृतक की पहचान नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई. वह पलामू जिला का रहने वाला था और उनकी पोस्टिंग टुंडी थाना में हवलदार के तौर पर थी.

सीटी एसपी का बयान (ETV BHARAT)

सीटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि टुंडी थाना के सेट में हवलदार नंदकिशोर सिंह तैनात था. जहां गोली लगने से उसकी मौत हुई है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, टुंडी थाना में तैनात हवलदार सुखेंद्र प्रसाद ने बताया कि टुंडी थाना क्षेत्र सीआरपीएफ कैंप सैट में हवलदार नंदकिशोर की तैनाती थी. सुबह उठने के बाद वह राइफल साफ कर रहा था. इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सभी लोग भागे-भागे पहुंचे तो देखा कि नंदकिशोर को गोली लग गई है और वह नीचे पड़ा हुआ है. उसे तुरंत अस्पताल लेकर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस घटना पर दुख जताया है. इधर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में सड़क हादसाः ड्यूटी पर तैनात हवलदार की मौत, दो जवान सहित कई घायल

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले हादसा, सीआरपीएफ जवान के सिर में लगी गोली

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में तैनात झारखंड पुलिस के हवलदार को गोली लग गई. गोली लगने के बाद उसे आनन फानन में SNMMCH अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अजीत कुमार, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. मृतक की पहचान नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई. वह पलामू जिला का रहने वाला था और उनकी पोस्टिंग टुंडी थाना में हवलदार के तौर पर थी.

सीटी एसपी का बयान (ETV BHARAT)

सीटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि टुंडी थाना के सेट में हवलदार नंदकिशोर सिंह तैनात था. जहां गोली लगने से उसकी मौत हुई है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, टुंडी थाना में तैनात हवलदार सुखेंद्र प्रसाद ने बताया कि टुंडी थाना क्षेत्र सीआरपीएफ कैंप सैट में हवलदार नंदकिशोर की तैनाती थी. सुबह उठने के बाद वह राइफल साफ कर रहा था. इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सभी लोग भागे-भागे पहुंचे तो देखा कि नंदकिशोर को गोली लग गई है और वह नीचे पड़ा हुआ है. उसे तुरंत अस्पताल लेकर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस घटना पर दुख जताया है. इधर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में सड़क हादसाः ड्यूटी पर तैनात हवलदार की मौत, दो जवान सहित कई घायल

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले हादसा, सीआरपीएफ जवान के सिर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.