ETV Bharat / state

बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिस बायर्स को थमा रही नोटिस, नेफोमा प्रतिनिधी डीसीपी से मिले - Nefoma representative met DCP

ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स एसोसिएशन के लोग इन दिनों परेशान हैं. उन्हें सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदर्शन करने पर पुलिस की तरफ से नोटिस थमाया जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर नेफोमा के प्रतिनिधियों ने शनिवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा से मुलाकात की और उनसे समस्या पर चर्चा की, जिसपर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने मदद का भरोसा दिया है.

बायर्स को पुलिस नोटिस मिलने पर नेफोमा प्रतिनिधी डीसीपी से मिले
बायर्स को पुलिस नोटिस मिलने पर नेफोमा प्रतिनिधी डीसीपी से मिले (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 9:19 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा के प्रतिनिधियों ने शनिवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा से मुलाकात की. इस दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदर्शन करने पर पुलिस के द्वारा सोसायटी के निवासियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. पुलिस के द्वारा नोटिस जारी कर लोगों को पाबंद कर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. अपने हक की लड़ाई लड़ने पर लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं, जिससे लोगों में काफी भय का माहौल है.

दरअसल, नेफोमा ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले 12 वर्ष से फ्लैट निवासी अपने फ्लैटों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इनमें से कुछ बायर्स को फ्लैट मिल गए हैं तो वहां उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है. क्योंकि बिल्डर के द्वारा निवासियों से मेंटेनेंस के रूप में भारी भरकम रकम वसूली जा रही है लेकिन निवासी मूलभूत सुविधाएं जैसे लिफ्ट, सुरक्षा, सफाई और सीपेज आदि से लगातार जूझ रहे हैं. ऐसे में निवासियों के लिए बिल्डर के खिलाफ संबंधित विभागों में पत्राचार और धरना प्रदर्शन करना उनकी बाध्यता हो जाती है.

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि विभिन्न सोसाइटियों के बिल्डर अपने आप को बचाने के लिए और निवासियों को सुविधा न देना पड़े. इसके साथ ही उनके खिलाफ शिकायत या कोई विरोध ना कर सके इन सभी के लिए धारा 126/135 का दुरुपयोग कर रहे हैं. जिसमें आम निवासी अधिकांश नौकरी पेशा लोग हैं जो बेहद परेशान और भयभीत है. क्योंकि एक तो उन्हें पैसा देने के बावजूद सुविधा नहीं मिल रही है. वहीं आए दिन इस तरह की सामूहिक नोटिस देकर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है.

अन्नू खान ने बताया कि बीते दिनों वेदांतम सोसायटी, सुपरटेक और देविका गोल्ड होम सहित आदि सोसाइटियों में धारा 126/135 के तहत शांति भंग के नोटिस दर्जनों निवासियों को देकर उन्हें पाबंद किया गया है. जिससे निवासी काफी डरे हुए है और अपने हक की लड़ाई से समझौता करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में बिल्डर बायर्स परेशान, सीएम योगी के आश्वासन के बाद भी नहीं बन रही बात

अन्नू खान ने बताया कि शनिवार को डीसीपी ने उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने सभी की समस्याओं को सुना और कहा कि इस मुद्दे पर विचार विमर्श करके समाधान करने की कोशिश की जाएगी. जिससे उन लोगों को परेशान ना होना पड़े जो वहां मौजूद नहीं होते. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन लोगों को हर हफ्ते मजिस्ट्रेट के यहां उपस्थित होकर हस्ताक्षर करने होते हैं इस अवधि पर भी विचार किया जाएगा. इस मौके पर नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दुबे, उमेश सिंह, रोहित, हिमांशु, अविनाश सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में दो डीसीपी को मिला गोल्ड मेडल, पीआरवी में शामिल हुए नए 32 वाहन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा के प्रतिनिधियों ने शनिवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा से मुलाकात की. इस दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदर्शन करने पर पुलिस के द्वारा सोसायटी के निवासियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. पुलिस के द्वारा नोटिस जारी कर लोगों को पाबंद कर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. अपने हक की लड़ाई लड़ने पर लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं, जिससे लोगों में काफी भय का माहौल है.

दरअसल, नेफोमा ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले 12 वर्ष से फ्लैट निवासी अपने फ्लैटों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इनमें से कुछ बायर्स को फ्लैट मिल गए हैं तो वहां उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है. क्योंकि बिल्डर के द्वारा निवासियों से मेंटेनेंस के रूप में भारी भरकम रकम वसूली जा रही है लेकिन निवासी मूलभूत सुविधाएं जैसे लिफ्ट, सुरक्षा, सफाई और सीपेज आदि से लगातार जूझ रहे हैं. ऐसे में निवासियों के लिए बिल्डर के खिलाफ संबंधित विभागों में पत्राचार और धरना प्रदर्शन करना उनकी बाध्यता हो जाती है.

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि विभिन्न सोसाइटियों के बिल्डर अपने आप को बचाने के लिए और निवासियों को सुविधा न देना पड़े. इसके साथ ही उनके खिलाफ शिकायत या कोई विरोध ना कर सके इन सभी के लिए धारा 126/135 का दुरुपयोग कर रहे हैं. जिसमें आम निवासी अधिकांश नौकरी पेशा लोग हैं जो बेहद परेशान और भयभीत है. क्योंकि एक तो उन्हें पैसा देने के बावजूद सुविधा नहीं मिल रही है. वहीं आए दिन इस तरह की सामूहिक नोटिस देकर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है.

अन्नू खान ने बताया कि बीते दिनों वेदांतम सोसायटी, सुपरटेक और देविका गोल्ड होम सहित आदि सोसाइटियों में धारा 126/135 के तहत शांति भंग के नोटिस दर्जनों निवासियों को देकर उन्हें पाबंद किया गया है. जिससे निवासी काफी डरे हुए है और अपने हक की लड़ाई से समझौता करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में बिल्डर बायर्स परेशान, सीएम योगी के आश्वासन के बाद भी नहीं बन रही बात

अन्नू खान ने बताया कि शनिवार को डीसीपी ने उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने सभी की समस्याओं को सुना और कहा कि इस मुद्दे पर विचार विमर्श करके समाधान करने की कोशिश की जाएगी. जिससे उन लोगों को परेशान ना होना पड़े जो वहां मौजूद नहीं होते. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन लोगों को हर हफ्ते मजिस्ट्रेट के यहां उपस्थित होकर हस्ताक्षर करने होते हैं इस अवधि पर भी विचार किया जाएगा. इस मौके पर नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दुबे, उमेश सिंह, रोहित, हिमांशु, अविनाश सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में दो डीसीपी को मिला गोल्ड मेडल, पीआरवी में शामिल हुए नए 32 वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.