रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में डीजे संचालक को बिना अनुमति डीजे का संचालन करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने मामले में डीजे संचालक को नोटिस जारी किया है साथ ही जारी किए गए नोटिस का जबाब 12 घंटे के भीतर देने के लिए भो कहा गया है.
बता दें कि बीते दिन रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में कोर कॉलेज के पास डीजे संचालक ने टेस्टिंग शुरू की. इस दौरान डीजे को देखने और सुनने के लिए तीन हजार से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे. वहीं पुलिस के मुताबिक, इस दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ की आशंका थी. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची. इसके बाद पुलिस ने मौके जमा हुई भीड़ को तितर-बितर किया. इसके बाद पुलिस ने बिना किसी पूर्वानुमति के डीजे संचालित करने, मानकों के विपरीत डीजे का विस्तार करने और तीन हजार से अधिक लोगों की जान को जोखिम में डालने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए रुड़की कोतवाली पुलिस ने डीजे के संचालक को नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही जारी किए गए नोटिस द्वारा 12 घंटे के भीतर जवाब तलब भी किया गया है.
वहीं पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में डीजे संचालक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि डीजे संचालक की टेस्टिंग के दौरान 3 हजार से अधिक लोगों का इकठ्ठा होने की जानकारी मिली थी. टेस्टिंग के दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ होने की आशंका थी. जिससे माहौल भी खराब हो सकता था. साथ ही बिना अनुमति डीजे का संचालन किया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार कांवड़ मेला 2024: डायवर्जन का तीसरा फेज कल से लागू, ISBT बंद, बनाए गए 3 टेंपरेरी बस स्टैंड