अलवर: सोशल मीडिया के माध्यम से सस्ते घरेलू सामान का फर्जी ऐड देकर दूसरे राज्यों में बैठे लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही ठगी में प्रयुक्त 4 मोबाइल भी जब्त किए हैं. जिले में मेवात इलाके में ऐसे साइबर ठगों का पूरा जाल है. पुलिस ने इन पर लगाम लगाने के लिए 'एंटीवायरस अभियान' चला रखा है. इसके तहत साइबर ठगों पर लगातार पुलिस कार्रवाई जारी है.
रामगढ़ थाने के एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि जिले में एंटीवायरस अभियान के तहत क्षेत्र में साइबर फ्रॉड की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में रामगढ़ थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर स्पेशल टीम का गठन कर क्षेत्र में दबिश दी और तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. साथ ही ठगी में प्रयुक्त किए जाने वाले मोबाइलों को भी टीम ने मौके से जब्त किया है. जांच के दौरान मोबाइल में साइबर ठगी के पुख्ता सबूत मिले हैं.
पढ़ें: बैंक मैनेजर को अज्ञात लिंक पर क्लिक करना पड़ा भारी, खाते से 2 लाख रुपए पार, आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के खोजका गांव से पुलिस ने रोहिल, फारूक व मुन्ना को गिरफ्तार किया. ये ठग इंस्टाग्राम व फेसबुक पर महंगे फोन व इलेक्ट्रॉनिक सामान को सस्ते में बेचने का विज्ञापन डालते और अन्य राज्यों के लोगों को फंसा कर मोटी रकम ऐंठ लेते थे. अब तक इन ठगों ने आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बैठे लोगों को अपना निशाना बनाया है. थानाधिकारी ने बताया कि एंटीवायरस अभियान के तहत आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. गिरफ्तार ठगों से पूछताछ की जा रही है.