ETV Bharat / state

साइबर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे वारदात - CYBER THAG ARRESTED IN ALWAR

अलवर जिले में पुलिस ने साइबर ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे 11 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.

Cyber Thag Arrested in Alwar
साइबर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 12:04 PM IST

अलवर: जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे एंटीवायरस अभियान के तहत पुलिस की धर पकड़ जारी है. इसी कड़ी में नौगांवा व लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि तीनों आरोपियों से 11 मोबाइल जब्त किए गए हैं. आरोपी लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर फंसाते थे. इसके ​अलावा सोशल मीडिया पर सस्ती मोटरसाइकिल व अन्य सामानों का फर्जी एड डालकर लोगों से साइबर ठगी करते थे.

पढ़ें: पत्नी फंसी साइबर ठगी के जाल में, पति ने ऐसे तोड़ा 'चक्रव्यूह'

तकनीकी सूचना की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने साहिल (20)पुत्र मोहम्मद खां व हसीन (20) पुत्र जैकम को गिरफ़्तार किया है. वहीं नौगांव थाना पुलिस ने इरशाद खान (40) को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अलवर पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

मेवात में साइबर ठगों का जाल: एसपी ने बताया कि अलवर के मेवात में साइबर ठगों का बड़ा जाल फैला हुआ है. साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए अलवर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबर व आईएमइआई नंबरों को भी ट्रेस करवा जा रहा है. अभी तक अलवर पुलिस ने 1 लाख 20 हजार से ज्यादा संदिग्ध नंबरों को ब्लॉक कराया है.

अलवर: जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे एंटीवायरस अभियान के तहत पुलिस की धर पकड़ जारी है. इसी कड़ी में नौगांवा व लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि तीनों आरोपियों से 11 मोबाइल जब्त किए गए हैं. आरोपी लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर फंसाते थे. इसके ​अलावा सोशल मीडिया पर सस्ती मोटरसाइकिल व अन्य सामानों का फर्जी एड डालकर लोगों से साइबर ठगी करते थे.

पढ़ें: पत्नी फंसी साइबर ठगी के जाल में, पति ने ऐसे तोड़ा 'चक्रव्यूह'

तकनीकी सूचना की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने साहिल (20)पुत्र मोहम्मद खां व हसीन (20) पुत्र जैकम को गिरफ़्तार किया है. वहीं नौगांव थाना पुलिस ने इरशाद खान (40) को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अलवर पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

मेवात में साइबर ठगों का जाल: एसपी ने बताया कि अलवर के मेवात में साइबर ठगों का बड़ा जाल फैला हुआ है. साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए अलवर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबर व आईएमइआई नंबरों को भी ट्रेस करवा जा रहा है. अभी तक अलवर पुलिस ने 1 लाख 20 हजार से ज्यादा संदिग्ध नंबरों को ब्लॉक कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.