दौसाः जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को फायरिंग करके एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मौसेरे भाई से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4 बजे नेशनल हाइवे 21 स्थित पेट्रोल पंप के सामने जगराम होटल पर बैठकर हरिओम गुर्जर पुत्र हरदयाल और उमाशंकर शराब पी रहे थे. दोनों युवक रिश्ते में सगे मौसेरे भाई हैं. इस दौरान उमाशंकर ने देशी कट्टे से हरिओम पर फायरिंग कर दी, जिससे हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद होटल पर मौजूद कर्मचारी सहम गए. वहीं, आरोपी मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया.
रुपए को लेकर हुआ विवादः मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी उमाशंकर और मृतक हरिओम दोनों मौसेरे भाई हैं. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था. इस दौरान होटल पर दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ और उमाशंकर ने मौसेरे भाई हरिओम पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं.
आरोपी की तलाश में 6 थानों की टीम गठित कीः मानपुर डीएसपी दीपक मीना ने बताया कि फायरिंग में युवक की मौत के मामले में दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने मानपुर, बैजूपाड़ा, महुवा, बालाहेड़ी, मेहंदीपुर बालाजी सहित 6 थानों की टीम गठित की. इस दौरान पुलिस ने करीब 20 घंटे तक आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दी. आरोपी के महुवा में बस स्टैंड से बस में बैठकर कहीं बाहर भागने की सूचना मिली. इस पुलिस ने आरोपी उमाशंकर को महुवा से गिरफ्तार कर लिया.