ETV Bharat / state

धमतरी डाकघर में हुई चोरी का नहीं मिला सुराग, जांच में खराब मिले कई सीसीटीवी - THEFT AT POST OFFICE

सिटी कोतवाली थाने के सामने डाकघर में चोरों ने सेंध लगा दी. 50 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

Theft at post office
जांच में खराब मिले कई सीसीटीवी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 8:49 PM IST

धमतरी: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में चोरों ने डाकघर के ताले तोड़ दिए. चोरों ने डाकघर में रखे 6 लाख रुपए चोरी कर लिए. सिटी कोतवाली के बिल्कुल बगल में बने डाकघर में हुई चोरी से पुलिस भी सकते में है. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरु कर दिए हैं. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कई सीसीटीवी तो खराब पड़े हैं.

डाकघर के चोरों का नहीं मिला सुराग: घटना के दो दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि चोर रात के वक्त डाकघर की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसे. डाक विभाग के मुताबिक चोरों ने वहां से 6 लाख 68 हजार की रकम पार कर दी.

जांच में खराब मिले कई सीसीटीवी (ETV Bharat)

आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ सीसीटीवी जरुर खराब मिले हैं लेकिन हमारी कोशिश है कि जो फुटेज उपलब्ध हैं उससे उनका सुराग मिल जाए. :मणिशंकर चंद्रा, एएसपी

बाहर के गैंग पर शक: पुलिस ने बताया कि चोर कटर की मदद से लोहे की रॉड काटकर भीतर घुसे थे. एक से ज्यादा चोरों के होने की बात भी पुलिस कह रही है. पैसे लॉकर के भीतर रखे थे चोरों ने बड़े आराम से लॉकर को तोड़ा फिर पैसे लेकर चंपत हो गए. चोरों जाते जाते मौके पर लगे सीसीटीवी और उसका डीवीआर हार्ड डिस्क भी लेते गए. पुलिस ने शक जताया है कि चोरी की वारदात में बाहर का गैंग भी शामिल हो सकता है.

थाने के पास डाकघर में लाखों की चोरी, गहरी नींद सो रहा था गार्ड
पहले चुराया सरकारी एंबुलेंस, फिर सायरन बजाकर घंटों मचाया उत्पात, फिल्मी स्टाइल में पकड़े गए
ओडिशा के संबलपुर से मिला महासमुंद के दंपत्ति का चोरी हुआ बच्चा
भिलाई में सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर चोर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

धमतरी: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में चोरों ने डाकघर के ताले तोड़ दिए. चोरों ने डाकघर में रखे 6 लाख रुपए चोरी कर लिए. सिटी कोतवाली के बिल्कुल बगल में बने डाकघर में हुई चोरी से पुलिस भी सकते में है. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरु कर दिए हैं. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कई सीसीटीवी तो खराब पड़े हैं.

डाकघर के चोरों का नहीं मिला सुराग: घटना के दो दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि चोर रात के वक्त डाकघर की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसे. डाक विभाग के मुताबिक चोरों ने वहां से 6 लाख 68 हजार की रकम पार कर दी.

जांच में खराब मिले कई सीसीटीवी (ETV Bharat)

आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ सीसीटीवी जरुर खराब मिले हैं लेकिन हमारी कोशिश है कि जो फुटेज उपलब्ध हैं उससे उनका सुराग मिल जाए. :मणिशंकर चंद्रा, एएसपी

बाहर के गैंग पर शक: पुलिस ने बताया कि चोर कटर की मदद से लोहे की रॉड काटकर भीतर घुसे थे. एक से ज्यादा चोरों के होने की बात भी पुलिस कह रही है. पैसे लॉकर के भीतर रखे थे चोरों ने बड़े आराम से लॉकर को तोड़ा फिर पैसे लेकर चंपत हो गए. चोरों जाते जाते मौके पर लगे सीसीटीवी और उसका डीवीआर हार्ड डिस्क भी लेते गए. पुलिस ने शक जताया है कि चोरी की वारदात में बाहर का गैंग भी शामिल हो सकता है.

थाने के पास डाकघर में लाखों की चोरी, गहरी नींद सो रहा था गार्ड
पहले चुराया सरकारी एंबुलेंस, फिर सायरन बजाकर घंटों मचाया उत्पात, फिल्मी स्टाइल में पकड़े गए
ओडिशा के संबलपुर से मिला महासमुंद के दंपत्ति का चोरी हुआ बच्चा
भिलाई में सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर चोर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.