डीग: जिले की तीन थानों की पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 10 हजार रुपए के 1 इनामी सहित 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों के कब्जे से 23 एंड्रॉयड मोबाइल मय फर्जी सिम कार्ड व 2 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं. साथ ही ठगी में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री भी बरामद की गई है.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना जुरहरा पुलिस ने 13 सितंबर की देर रात को गांव थलचाना से वांछित आकिब को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कैथवाड़ा पुलिस ने सूचना पर डाबक-बुआपुर गढी के जंगल के कच्चे रास्ते पर कोटरी के अंदर से 6 ठगों को पकड़ा है. इनमें साजिद, आबिद, मोहम्मद, रूक्कू, अजरूदीन और कुरसैद शामिल हैं. वहीं अन्य कार्रवाई में थाना कैथवाड़ा पुलिस ने डाबक बुआपुर गढी जंगल में कच्चे रास्ते पर पक्की कोठरी से इरफान को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 माबाइल फोन और 4 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : फाइनेंशियल फ्रॉड में 1 लाख 80 हजार की रकम खातों में हुई रिफंड ,साइबर पुलिस की कामयाबी
इसी तरफ पहाड़ी पुलिस ने चार अलग-अलग कार्रवाई में ऑनलाइन ठगी के मामले में अलीम को, धीमरी रोड घाटमीका से अमजद को, कामां के टॉप टेन बदमाश 10 हजार के इनामी बदमाश विक्रम को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पहाड़ी पुलिस ने 5 अन्य साइबर ठग आमिर, लुकमान, साहिल, अनिश और आदिल को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
ऐसे करते हैं ठगी : एसपी राजेश कुमार ने बताया कि ये आरोपी सैक्स चेट व वीडियो कॉल कर भोले भाले लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते थे. उसके बाद लोगों को डराकर खातों में पैसे ट्रांसफर करा लेते थे. साथ ही होटल, धर्मशाला बुकिंग, ऑनलाइन प्रॉपर्टी, फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर , बॉल पेन पैकिंग का फर्जी विज्ञापन आदि डालकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.